
गांव के पोस्टमास्टर ने महाराष्ट्र में आयोजित बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में प्रदेश को गौरवनित कर कांस्य पदक हासिल किया।
हरिपथ-लोरमी–4फरवरी डाक विभाग द्वारा37वीं अखिल भारतीय डाक द्वारा वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग एवं बेस्ट फिजिक प्रतियोगिता का महारास्ट्र सर्किल स्पोर्टस बोर्ड के तत्त्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें पूरे देश भर के डाक विभाग के खिलाडियों ने उत्तकृष्ट प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

पोस्टमास्टर-प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से डाक विभाग द्वारा विभागीय खिलाडी में बॉडी बिल्डिंग 65 कि.ग्राम(बेस्ट फिजिक) प्रतियोगिता में केशव आर्मो तीसरा स्थान प्राप्त कर कास्य पदक हासिल किया। प्रथम प्रयास में ही नेशनल चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है। पिछले लगभग दस वर्षो से डाक विभाग में पोस्टआफिस बोडतरा (लोरमी) के ब्रांच पोस्टमास्टर है ,
प्राप्त जानकारी अनुसार केशव आर्मो मूलतः ग्राम- कर्रा तहसील पाली जिला -कोरबा के निवासी है, जो की, साथ ही गोंडखाम्ही (लोरमी) में अपना स्वयं का फिटनेश सेंटर चलाते है केशव आर्मो ने इस जीत का श्रेय अपने माता- पिता ,मित्र फिटनेस सेंटर गोंडखाम्ही के ट्रेनर पथर्री निवासी बबलू यादव जिनका विशेष सहयोग रहा एवं डाक विभाग के सभी विभागीय साथी कर्मचारी एवं उच्च अधिकारियों को दिया है।
आदिवासी समाज में खुशी की लहर ग्रामीण परिवेश में रहने वाले केशव आर्मो जैसे प्रतिभावान खिलाडी ने अपने उम्दा प्रदर्शन से समाज एवं छत्तीसगढ़ को गौरान्वित किया है।

केंद्रीय गोंड महासभा आदिवासी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र मरावी एवं धर्मेंद्र मरकाम ने कहा कि केशव आर्मो पुरे प्रदेश के साथ समाज के गौरव है। जिला में आदिवासी समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर केशव आर्मो को सम्मानित किया जायेगा।