अपराधछत्तीसगढ़न्यूजपुलिसमुंगेली/लोरमी

सारधा -अधिकारी कर्मचारियों के कालोनी में एक ही रात में 9 मकान ताला टूटे..रात्रि गस्त सवालों में?

सारधा में एसडीओपी, फूड इंस्पेक्टर, आरआई सहितअधिकारी-कर्मचारियों के 9 मकान के ताले टूटे.. विभाग में मचा हड़कंप ,पुलिस ने पांच टीम गठित कर रवाना किया…

खाद्य निरीक्षक, एसडीएम स्टेनों के घर नगदी चोरी, एक ही रात में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम चोरों ने दरवाजे की कुंडी को ही उखाड़ दिया

एसडीएम के स्टेनो के घर का टूटा हुआ अलमारी – कर्मचारियों ने बताया कि चोरों ने बड़े शातिर तरीके से चोरी को अंजाम दिया है, ताला तोड़ने या काटने में समय लगता है इसलिये विशेष तकनीक और मशीन का इस्तेमाल कर दरवाजा में लगे कुंडी को ही उखाड़ दिया है। जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया है इससे प्रतीत होता है कि चोर आदतन है और साथ ही पूरा गिरोह इस घटना को अंजाम दिया है।

हरिपथ-लोरमी-थाना के अंतर्गत ग्राम सारधा में निवासरत एसडीओपी, फूड इंस्पेक्टर आरआई पटवारी, स्टाफ नर्स सहित 9 अधिकारी कर्मचारी के सूने घर का ताला टूटा है। एक साथ अधिकारी कर्मचारियों के मकान के ताले टूटने से हड़कंप मचा हुआ है। चोरों ने फूड इंस्पेक्टर और एसडीएम के स्टेनो के घर का ताला तोड़कर नगदी पार कर दिया गया है। इतनी बड़ी घटना के बाद पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। घटना बीती रात की है। उल्लेखनीय है कि ब्लाक मुख्यालय लोरमी से चार किलोमीटर दूर ग्राम सारधा में हाउसिंग बोर्ड द्वारा अधिकारी कर्मचारियों के लिये आवास का निर्माण कराया गया है। उक्त आवास में अधिकारी कर्मचारियों को कमरा आबंटित कर दिया गया है इस हाउसिंग बोर्ड के कालोनी में पुलिस विभाग, राजस्व, स्वास्थ्य, जनपद सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी निवास करते है। घटना 22 जनवरी रात की है। 23 जनवरी मंगलवार को कर्मचारीगण सोकर उठे तब देखा कि उनके पड़ोसी कर्मचारी के मकान का ताला टूटा हुआ है बीती रात चोरों ने 9 मकानों का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया है। सभी घर सूने थे। जानकारी मिली है कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी में निवासरत एसडीओपी माधुरी धिरही मकान नंबर एफ-4, फूड इंस्पेक्टर राहूल श्रीवास

एसडीएम के स्टेनो ने बच्चे के इलाज के लिए रखी थी रकम, 55 हजार रुपए की चोरी।अज्ञात चोरों ने हाउसिंग बोर्ड कालोनी में स्थित कुल 9 मकानों में ताला तोड़ा है जिसमें से सिर्फ दो मकानों में ही नगदी रकम मिली है जानकारी मिली है कि एसडीएम के स्टेनो संतोष डहरिया के आलमारी में रखे 35 हजार रूपये को चोरों ने पार कर दिया है।

 संतोष ने बताया कि वे बच्चे की तबीयत खराब होने की वजह से एसडीएम से अनुमति लेकर 22 जनवरी को शाम सात बजे कार्यालय से निकलकर सीधे गृहग्राम बाधामुड़ा चले गये। कालोनी के मकान में उक्त रकम था, बच्चे के इलाज के लिये उस राशि को लेने के लिये वापस आ ही रहा था कि नायब तहसीलदार शांतनु तारम ने घर में चोरी की सूचना बताई। घर आकर देखा तब 35 हजार की रकम आलमारी में नहीं थी इसी तरह फूड इंस्पेक्टर राहूल श्रीवास भी सोमवार को शाम 7 बजे अपने घर चले गये। इधर कालोनी के मकान में एक बैग में 20 हजार रूपये रखा था चोरों ने ताला तोड़कर उक्त रकम पार कर दिया है।

अधिकारी कर्मचारियों के रहवास स्थल हाउसिंग बोर्ड कालोनी के ठीक बगल में गरीबों के लिये अटल आवास का निर्माण किया गया है। अटल आवास के जर्जर होने के कारण उसमें कोई रहता नही है लेकिन उस अटल आवास पर चोरों की निगाह जमी हुयी। है चोरो ने अटल आवास में जितने भी मकान है सबके खिड़की और दरवाजे को चोरी कर चुके है खिड़की में लगे लोहे के ग्रौल को भी निकालकर चोरी कर चुके है अब उसके बाद जर्जर मकान के छत को तोड़कर उसमें से छड़ को निकाल रहे है ताकि उस छड़ को चोरी कर बेचा जा सके।

मकान नंबर जी-5, जगन्नाथ मरकाम राजस्व निरीक्षक मकान नंबर जी-3, राहूल शर्मा राजस्व निरीक्षक मकान नंबर जी-4, शोभा कपूर राजस्व निरीक्षक मकान नंबर जी-5, दिप्ती मेश्राम स्टाफ नर्स मकान नंबर एच-19, विनय कश्यप पटवारी मकान नंबर एच-13, सतीश देवांगन लैब टेक्निशियन मकान नंबर एच-4, संतोष डहरिया एसडीएम स्टेनो मकान नंबर जी 2 के मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

 पीड़ित अधिकारी कर्मचारियों ने बताया कि चोरों ने सिर्फ नगदी और सोने चांदी की चोरी करने का प्रयास किया है। चोरों को दो मकानों से नगदी मिली है, कि किसी भी घर से चांदी नहीं मिला है चोरों ने घर में रखे टीवी सहित अन्य उपयोगी इलेट्रिरक या इलेक्ट्रानिक समान को हाथ भी नहीं लगाया है। घटना की सूचना कालोनी में निवासरत अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने थाना में ढिया है!

थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया की कालोनी में ताला टूटने की   जानकारी मिली है, आरोपियों की पतासाजी के लिये लोरमी पुलिस की अलग-अलग पांच टीम संदिग्धों के पीछे भेजी गई है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल  का मुआयना किया।

error: Content is protected !!