मुंगेली

खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा की गई जिले के मेडिकल स्टोर्स की जांच….

हरिपथ न्यूजमुंगेली 13 अप्रैल कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले के विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच की गई। तीन मेडिकल फर्मो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार लोरमी के मेसर्स लक्ष्मण स्टोर्स अंकित मेडिकल स्टोर्स, पथरिया में गुप्ता मेडिकल स्टोर्स , मां भवानी मेडिकल स्टोर्स , जरहगांव -मां कल्याणी मेडिकल स्टोर्स , मुंगेली–महामाया मेडिकल स्टोर्स और सृष्टि मेडिकल स्टोर्स बदरा पथरिया शामिल है। उक्त मेडिकल स्टोर्स में औषधियों के क्रय-विक्रय अभिलेख एवं रखरखाव व दवाओं के दुरूपयोग रोकने के संबंध में निर्देश दिये गये। इसी क्रम में लोरमी स्थित ब्लड स्टोरेज सेंटर एंव समर्पित ब्लड बैंक मुंगेली का निरीक्षण किया गया एवं नियमानुसार ब्लड संधारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। बता दें कि विगत दिनों दो मेडिकल फर्म का लाईसेंस अनियमितताओं के कारण निलंबित किया गया था एवं तीन मेडिकल फर्मो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जांच के दौरान औषधि निरीक्षक रत्नेश कुमार बरगाह, महेन्द्र देवांगन एवं किरण सिंह उपस्थित थे।

error: Content is protected !!