आस्थाछत्तीसगढ़धार्मिकन्यूजपर्यटनमुंगेली/लोरमीविकास कार्य

50 युवा श्रद्धालू पहाड़ पर स्थित खुड़िया माता मंदिर स्थल में कड़ी मेहनत से निर्माण समाग्री पहुँचा रहे..

आस्था पर मेहनत भारी -कड़ी परिश्रम से युवा पहाड़ के दुर्गम रास्ते से निर्माण समाग्री पहुँचा रहे। 

हरिपथलोरमी-29 अगस्त ग्राम खुड़िया में पहाड़ के ऊपर स्थित खुड़िया माता मंदिर स्थल में 50 युवा श्रद्धालूओ ने मंच निर्माण के लिए बीड़ा उठाया है। कड़ी मेहनत कर निर्माण समाग्री को अपने कंधे में रखकर निर्माण स्थल तक पहुँचा रहे है।

खुड़िया माता

बिजराकछार -खुड़िया मार्ग के बीच पथर्री नाका के पास रपटा पारा से होकर ऊंचे  पहाड़  पर स्थित खुड़िया माता मन्दिर स्थल पर नीचे से लगभग 600 मीटर ऊँचाई पर कठिनाइयां रास्ते होकर पत्थरो के पहाडी रास्ते से ऊपर खतरनाक चट्टानों के बीच से युवा भक्तो की टीम द्वारा निर्माण सामग्री रेत,गिट्टी एवं अन्य समाग्री को अपने कंधे एव सिर में रखकर परिवहन कर रहे है।

गौरतलब है,कि  पहाड़ कें उपर मंदिर जाने के लिए अभी सीढ़ी निर्माण नही हो पाया  है। वैकल्पिक दुर्गम मार्ग पहाड़ों से होकर उपर जाना पड़ता है। नीचे में सीढ़ी लगभग 55 से 60 सीढ़ी श्राद्धलुओ ने निर्माण कराया है। जो पर्याप्त नही है,यहाँ लगभग 1500 सीढ़ी निर्माण के बाद मंदिर तक पहुँचने सुगम रास्ता निर्माण की कवायद चल रही है।

मंदिर का इतिहास-लगभग 15 वर्ष पूर्व से गांव का एक व्यक्ति धर्मेंद्र परस्ते को खुड़िया माता का बार बार सपना आ रहा था मंदिर निर्माण कराने के लिए..जिसके बाद से धर्मेंद्र ने इसके बारे से सभी गांव वालो को अवगत कराया। जिसके बाद से गांव वालो के सहयोग से पहाड़ में ही एक छोटा सा मंदिर का निर्माण कराया गया।

समिति के अहम सदस्य  सुजीतमरावी  ने बताया कि क्षेत्र पूर्व के विधायक वर्तमान तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने निर्माण समिति को 7 लाख अपने निधी से प्रदान किये थे। जिसका इस्तेमाल किया जायेगा।

वायरल वीडियो

निर्माण समाग्री को पहुचाने में  मे कैलाश साहू,धर्मेंद्र परस्ते, मंजय गंधर्व, भोला साहू, हरेंद्र राज,राम रतन,नारद,पूर्णिमा,अश्वनी,नेहा,आशीष,सुधीर तिवारी,रामा,सुजीत धुर्वे,राजू,उदे राम,सागर मरावी, प्रकाश दाऊ,सूरज साहू,श्रीचंद,अशोक सिंद्राम, रामू निषाद,सरोज मरावी,सागर तिवारी,भूखन,अवधेश,चंद्र सिंह,कुशवीर,संतोष,होरी राम लगे हुए है।

error: Content is protected !!