बिलासपुरलोरमी

महाशिवरात्रि पर सवा लाख शिवलिंग सहित विविध आयोजन

लोरमी– 18 फरवरी को नगर के रानीगांव स्थित हरिशोभ वाटिका में आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा जिला मुंगेली संगठन के तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर पुनः सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर रात्रि के चारों प्रहर में पूरी रात्रि महारुद्राभिषेक पूजन का भव्य आयोजन किया जा रहा है ,जिसमें भूत-भावन भोलेनाथ की विशाल शिव-बारात शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। आयोजक प्रमुख राकेश

तिवारी ने बताया कि कोरोनकाल में श्रीमद्भागवत 10 दिवस तक भागवत कथा व बीते सावन माह में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण व रुद्राभिषेक आयोजन हुआ था। इस महाशिवरात्रि में फिर से भगवान भोले नाथ की आराधना व उपासना से अपने जीवन को सफल बनाने इस पुनीत कार्य मे हिस्सा लेने अपील किये है। उपरोक्त कार्यक्रम में अधिक संख्या में सम्मिलित होने भव्यता से प्रचार किया जा रहा है।

error: Content is protected !!