लोरमी क्षेत्र में अवैध शराब कोंचियों के विरुद्ध बडी कार्यवाही…

हरिपथ–लोरमी-1 मई क्षेत्र में अवैध जुआ सटटा शराव बिकी एवं शराब परिवहन पर कार्यवाही करने प्राप्त निर्देश के तारतम्य में अवैध शराब रूप से शराब रखने एवं बिक्री करने वाले आरोपी कृष्णा भास्कर पिता राजकुमार भारकर उम्र 30 साल साकिन छिरछुटटी , रांव सारथी पिता शत्रुहन सारथी उम्र 28 साल साकिन बस स्टैण्ड के पास , रामअवतार पिता मोहन यादव उम्र 58 साल साकिन तुलसाघाट



के कब्जे से 39 पाव जुमला 7.020 बल्क लीटर जप्त कर आरोपीयों के विरूद्ध धारा 34(1) क आबकारी एक्ट का 03 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबडा के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटील के निर्देशन में उक्त कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णय थाना प्रभारी, धर्मेंद्र शर्मा व सायबर टीम की भूमिका रही।