क्राईम /पुलिसछत्तीसगढ़नकबजनीन्यूजमुंगेलीलोरमी

मुख्य मार्ग के ज्वेलर्स के मकान में अज्ञात तत्वों ने साढ़े तीन लाख के सोने चांदी के आभूषण सहित 20 हजार नकद किया पार.. पुलिस जांच में जुटी…

हरिपथलोरमी-4 अप्रेल ज्वेलर्स के घर के पीछे दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे सोने-चांदी एवं 20 हजार की नगदी सहित साढ़े 3 लाख रुपए का सामान पार कर दिया।

जांच करती पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार  थाना क्षेत्र लोरमी-पंडरिया मुख्य मार्ग पर  रानीगांव के वार्ड क्रमांक 8 निवासी 50 बिस्तर अस्पताल के नजदीक आलोक सोनी की दुकान से अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के गहने एवं 20 हजार नगदी सहित कुल 3 लाख 50 हजार रूपए के सामान पार कर दिया।

पीछे दरवाजे
बिखरा समान

सूचना पर लोरमी थाना की टीम घटना स्थल पहुंची एवं मामले की बारीकी से जांच शुरू की गई। पीड़ित अलोक सोनी ने बताया कि 2 अप्रैल बुधवार की  रात 2 से 4 बजे के बीच उनके घर के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुकान के में रखी 1700 ग्राम चांदी कीमत डेढ़ लाख एवं पायल, बिछिया, चैन, अंगूठी, गिलास सहित 600 ग्राम के गहने कीमत 60 हजार, सोने की फुल्ली कीमत 60 हजार, सोने की अंगूठी कीमत 35हजार, सोने की बाली कीमत 25 हजार एवं 20 हजार रुपए नगदी सहित कुल 3 लाख 50 हजार रुपए का सामान अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। इसके अलावा एक माह के भीतर चार घरों में चोरी की घटना घटित हुई है, जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात तत्वों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई है।

थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया कि ज्वेलर्स की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का मुवायना किया है,मामले पुलिस जांच में जुट गयी है।

error: Content is protected !!