क्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुर
माँ की टँगीया से हत्या कर आरोपी बेटे ने समपर्ण करने पहुँचा थाने…गाँव मे फैली सनसनी..पुलिस जांच में जुटी

हरिपथ:बिलासपुर– 20 सितंबर धारदार कुल्हाड़ी से अपने माँ की हत्या कर चकरभाठा थाने में पहुँचकर आत्मसमर्पण करने पहुँचा। खून से सनी टँगीया देखकर थाने में हड़कम मच गया। पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुचकर अग्रिम कार्यवाही किया।
चकरभाठा पुलिस ने बताया कि 19 सितंबर को विष्णु कैवर्त्य पिता स्व अमरु कैवर्त्य उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम सरवानी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर द्वारा एक धारदार टंगिया लेकर थाना चकरभाठा उपस्थित हुआ और बताया कि मेरे बच्चों की तबियत खराब मेरी मां की वजह से हुई है उनको कई बार समझाया हूं, नहीं समझी तो गुस्से में आकर मैं इसी टंगिया से उसके सिर में मारा हूं जिससे उनकी मृत्यु हो गई है। प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।