क्रिकेटखेलन्यूजलोरमीसफलता

क्रिकेट जुनून: मैच प्रेक्टिस रोक नही पाया बारिस का पानी…

हरिपथलोरमी– मेहनत के साथ अगर जुनून सामिल हो जाये तो सफलता निर्धारित लक्ष्य भी बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हक़ी। यह वाक्या नगर के क्रिकेट प्रेमी उनके क्रिकेट के प्रति जुनून बरसते पानी मे मैच प्रेक्टिस करने विगत चार दिनों से जुटे है। बरसते पानी मे जुनूनी क्रिकेट खुमार उतरी नही है।मनियारी इलेवन की टीम अपने एकजुटता के कारण सैकड़ो मैच विनर रही है,जिसमें सबसे अधिक 52 वर्ष के शिक्षक से लेकर कम 17 वर्षीय युवा टीम की शोभा बढ़ा रहें हैं। 

गौरतलब है,क्षेत्र विगत 4 दिनों से मौसम झड़ी का रूप लेकर जोरदार बारिश हो रही है। मनियारी इलेवन की टीम बरसते पानी मे जहाँ लोग घरों में दुबके है,वही यह टीम के खिलाडी रोजमर्रा के प्रेक्टिस करने में मैदान पर डटकर मैदान में पसीना बहा रही है।

हाईस्कूल ग्राउंड में बारिश का पानी आधा हिस्से में भरती है,इससे असुविधा तो होती है,लेकिन खिलाड़ियों ने क्रिकेट के प्रति जुनून खेल प्रेक्टिस नही छोड़ा है। टीम ने  प्रत्येक वर्ष   बिलासपुर, गनियारी, मुंगेली, पंडरिया ,कवर्धा कोटा, बेमेतरा एवं आस पड़ोस के ग्रामीण अंचल में 8 से 9 बड़ी खिताब जीतकर सुर्खियों में रही है।

मैदान में रात्रि कालीन मैच के लिये उच्चस्तरीय लाईटिंग की व्यवस्था स्थानीय विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सौगात प्रदान किया है। बताया जा रहा है,की जल्द ही मैदान को विकसित करने की प्रक्रिया में लाए जाने की योजना में शामिल किया गया है। 

टीम में मुख्य रूप से शशांक वैष्णव(पार्षद), मुनीब खान, दिनेश ध्रुव, कृष्णकांत दुबे, विजय नेताम, मोना यादव ,प्रमोद, कमलेश, मोनू ठाकुर  ,मोंटू , प्रथम, जित्तू विक्की ,भावेश साहू ,शैलू, मनोज अहिरवार सहित 3 से 4 शासकीय शिक्षक खिलाड़ी मैच प्रेक्टिस में जुटे है।

error: Content is protected !!