केंद्र की योजनाओं को लेकर मण्डल स्तर पर ग्राम देवरहट, सेमरसल शक्तिकेन्द्र में लाभार्थी सम्मेलन सम्पन्न…

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 8 अगस्त भाजापा के द्वारा ग्राम सेमरसल एवं देवरहट में लाभार्थी सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला स्तर के भाजपा के दिग्गज नेताओं ने सामिल होकर केंद्र सरकार की उपलब्धि गिनाए।

कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा चुनाव हेतु नियुक्त BLA1 धनेश साहु ने सम्बोधित करते हुये कहा कि केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं और भाजपा के मोदी सरकार ने 9 साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के ऐतहासिक विकास कार्यों और बड़े फैसले राम मंदिर निर्माण, धारा370,मुस्लिम महिलाओं के न्याय के लिए त्रिपल तालाक, महिलाओं की सम्मान के लिए हर घर सौचालय जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं से देश के विकास में गौरवपूर्ण विकास हुआ है।

उन्होंने ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सड़क, बिजली,पानी, रूका हुआ आवास, शिक्षक विहीन स्कूल जैसे विभिन्न समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भ्रष्ट सरकार के नाकामी को को विवरण दिए एवं बूथ के कार्यकर्ताओं से अपील किया कि सभी बुथों में 2 से 29 अगस्त तक मतदान अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्र में मतदाता पुनर्निरीक्षण कर मतदाता सूची में नाम विलोपित एवं जोड़ने हेतु काम किया जाना है इस हेतु पार्टी द्वारा नियुक्त BLA2 हमारे मतदाताओं का नाम जोड़ने हेतु प्रयास करें जिससे हमारा बहुत मजबूत होगा।
इस अवसर पर लक्ष्मी पाठक,धनीराम यादव, घनश्याम खत्री, हरिकिशन, बद्री प्रसाद कश्यप , गोविन्द राम साहू, बलराम दुबे ,संतोष साहू, दामोदर पाण्डेय, पुनित साहू, गेंदराम निषाद, संजय कश्यप, छत्तू कश्यप, भरत कश्यप, ललित सिंह, डॉ भक्ति सिंह, राजू पाठे,रामप्रसाद, अश्विनी तिवारी, केजू कश्यप शत्रुहन कुलमित्र, बेदराम कश्यप एवं बूथ के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का मंच संचालन देवरहट मण्डल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने किया और रामनिहोरा कश्यप ने कार्यक्रम में आए अतिथि एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।