
कलेक्टर ने मछुआ सहकारी समिति को सौंपी चार पहिया वाहन की चाबी
हरिपथ–मुंगेली 20 फरवरी कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट प्रांगण में पथरिया विकासखण्ड के ग्राम बावली के आदर्श मछुआ सहकारी समिति के अध्यक्ष दशरथ निषाद को मछली विक्रय हेतु चार पहिया वाहन की चाबी सौंपी।
मछली पालन विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत मछली पालन के जरिए आर्थिक उन्नति एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की गई। उन्होने समिति के लोगों को बेहतर प्रशिक्षण के साथ मत्स्य पालन व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
मछली पालन विभाग के सहायक संचालक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सहकारी समिति को जीवित मछली विक्रय हेतु 04 लाख रूपये की राशि अनुदान के रूप में प्रदान की गई है। उन्होने कहा कि इससे समितियों को न केवल आर्थिक संबल मिलेगा, बल्कि रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा।