श्री रामचंद्र के बताए हुए मार्ग का अनुसरण करें- खुशबू

हरिपथ न्यूज –लोरमी – 12 अप्रेल ग्राम पंचायत पैजनिया, रबेली, सेमरसल के अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव खुशबू वैष्णव सम्मिलित होकर क्षेत्रवासियों के लिये खुशहाली की कामना की।,उक्त कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव ने कहा कि भगवान श्री रामचंद्र जी भगवान हनुमान जी आप सभी के जीवन में निरंतर प्रगति दे ,आप सभी के जीवन से दुख, कष्ट ,भय का निवारण करें और भगवान आप सभी की मनोकामनाओ को पूर्ण करें, भगवान श्री रामचंद्र जी के बताए हुए मार्ग का अनुसरण कर हम सभी अपने जीवन को धन्य बनाएं, भगवान श्री रामचंद्र जी की सहजता,सरलता,आत्मसंयम की सीख को अपने जीवन में शामिल करें।
अखंड नवधा रामायण में संध्या राजपूत , शीतला यादव, दरबारी यादव, मनीष चंदेल, यशवंत यादव, सुनील मिश्रा , संतोष कुमार चंद्राकार , अकालू यादव , चंद्र कुमार कश्यप जी, ताम्रध्वज कश्यप, कृष्ण चंद्र यादव , प्रमोद कुमार कश्यप , संतोष चंद्राकार , प्रमोद कश्यप, पवन जायसवाल , राजकुमार कश्यप , शिवकुमार साहू , विजेंद्र साहू , नेतराम साहू, शिवकुमार साहू, शिवनंदन साहू, भैरव निषाद , बालमुकुंद वैष्णव, लछनी बाई वीर सिंह नेताम, गोविंद राम साहू , सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।