घरेलू विद्युत कनेक्शन के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत,पुलिस मामले की विवेचना में जुटी.…

हरिपथ ◆ मुंगेली ◆ 30 जून ग्राम केशली में एक युवक की घरेलू कनेक्शन करेंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम फास्टरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत केशली कला की घटना है।आज सुबह 10.30 बजे विनय कुमार भ्रदावाज 32 वर्ष पिता स्व. पुरषोत्म भारद्वाज अपने मकान के छत में ऊपर चढ़कर घरेलू कलनेक्शन की विद्युत प्रवाहित तार की मरम्मत करने चढ़ा था,उसी दौरान युवक करेंट के सम्पर्क में आ गया जिसमें उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गयी। घटना स्थल पर अचेत अवस्था पर परिजनों ने देखकर ग्रामीणों की सहयोग से नब्ज देखी लेकिन युवक की मौत हो चुकी थी। उक्त घटना के बाद मृतक के घर मे भीड़ एकत्रित हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर फास्टरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव के पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उक्त मामले में मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में लिया है।