न्यूजबोडतरा-कलालोरमीवनविभागवनांचल

गाँव मे चीतल को लावारिस कुत्तों ने किया घायल…..

हरिपथ:लोरमी– 23 जनवरी ग्राम बोडतरा कला में जंगल से भटकर आये नर चीतल को लावारिस कुत्तों की झुंड ने काटकर घायल कर दिए। जिसे वनविभाग की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद कानन पेंडारी भेजा।

वनविभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को  दोपहर 1 बजे  ग्राम बोडतरा कला के ग्रामीणों ने डीएफओ अभिनव कुमार को सूचित किया, कि एक चीतल का बच्चा गाँव खेत है,जिसे सुरक्षित घर रखा गया।  एसडीओ दशांश सूर्यवँशी के मार्गदर्शन में  खुड़िया वनपरिक्षेत्राधिकारी रविन्द्र धीरी एवँ रुद्र कुमार राठौर की टीम ने ग्राम में पहुँचकर घायल नर चीतल को कब्जे लेकर नगर के पहुचकिसलय में प्राथमिकी उपचार के बाद कानन पेंडारी को सुपुर्द किया। 

ज्ञात हो कि इस समय खेतों में तित्वरा ,अरहर की फसल खाने की तलाश में रात में चीतल का जझुंड तलाश में आते है जो देररात  भटक गया, और झुंड में अपनी माँ से अलग हो गया। सुंबह गाँव के लावारिस कुत्तों की झुंड पिछा पडकर नर चीतल को घायल कर दिए,जिसमे उसको गले के पास चोंट के निशान थे। नर चीतल की उम्र लगभग ढाई वर्ष बतायी जा रही है।गाँव से जंगल लगभग 10 किलोमीटर दूर है। ग्रामीणों ने कुत्तों से बचाकर वनविभाग को सूचित किया।

वनपरिक्षेत्राधिकारी रविन्द्र एवँ रुद्र कुमार ने बताया कि घायल चीतल प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित कानन पेंडारी भेजा गया।

error: Content is protected !!
Latest