पेंड्रा

स्वामी सहज प्रकाशानंद महराज की जयंती पर स्वामी शिवानंद महाराज के द्वारा प्रवेश द्वार का भूमि पूजन संपन्न….

हरिपथ न्यूज – पेंड्रा – 20 अप्रेल ..पेंड्रा के समीप मानस तीर्थ सोनकुंड आश्रम में स्वामी सहज प्रकाशानंद महाराज की जयंती मनाई गई। जिसमे स्वामी शिवानंद महाराज एवं उनके साथ श्रद्धालु भक्तजन समाधि पूजन में सम्मिलित हुए और सनातन परम्परा अनुसार ध्वज का पूजन कर महाआरती किया गया । ब्रम्हलीन स्वामी सहज प्रकाशानंद महाराज एवं स्वामी सदानंद महाराज की मूर्ति पूजन किया गया। ब्रम्हलीन स्वामी सदानंद जी महाराज का तपोस्थल के साथ ही गुरु स्थान भी है। सहज प्रकाशानंद महाराज  की जयंती के शुभ अवसर पर माँ नर्मदा आश्रम बरर में पूज्य स्वामी  शिवानंद महाराज के करकमलो के द्वारा प्रवेश द्वार का भूमि पूजन किया गया ।

सोनकुंड आश्रम महापुरुषों की तपोस्थल के रूप में भी जाना जाता है। यहाँ पर वर्ष भर श्रद्धालु भक्तजन दर्शन करने आते रहते हैं ।स्वामी शिवानंद जी महाराज एवं श्रद्धालु भक्तों ने भगवान शोणेश्वर की दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए ।पूजा पाठ करने के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।जिसमे सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन प्रसाद ग्रहण किए ।इस कार्यक्रम में दूर दूर से आये हुए,कलाकारों ने संगीतमयी गायन वादन किया गया । तत्पश्चात जिसमे सेवासमिति के सदस्यगण एवं सभी श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में आस्था लेकर दूर अंचल से श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।जिनमे प्रमुख रूप से लोरमी,बिचारपुर,अमलीडीह,सांवाताल, सागर,कुरेली, पुडू ,माझवानी बरर,बरपाली,दारसागर कुरुवार,कारिआम,से भक्तों ने दर्शन लाभ प्राप्त किए।

error: Content is protected !!