अवैध शराबआबकारीन्यूजलोरमी

आबकारी विभाग की दबिश: ग्रामीण से दस लीटर अवैध महुआ शराब जप्त…

हरिपथ:लोरमी– ग्राम बैगाकापा में आरोपी के निवास में आबकारी विभाग ने छापेमार कार्यवाही में 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट तहत गैर जमानती धारा के तहत आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम किया गया है।

जिले में अवैध शराब पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर  कुन्दन कुमार द्वारा दिये गये निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर साय के कुशल मार्गदर्शन में आबकारी विभाग अवैध शराब पर कार्यवाही कर रही है।

 इसी तारतम्य में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त लोरमी  अमित शाह सह स्टाफ द्वारा  गुरूवार को ग्राम बैगाकापा में 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी प्राण दास डाहिरे, साकिन बैगाकापा, थाना लालपुर, जिला-मुंगेली (छ.ग.) के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की गैर जमानती धारा 34 (1) (क), 34(2) व 59 (क) के तहत् प्रकरण कायम किया गया।उक्त कार्यवाही में जिले के आबकारी स्टॉफ शामिल रहे।

error: Content is protected !!