CG Crime-Policeन्यूजमुंगेली/ सरगांव

नेशनल हाईवे – वाहनों में लूटपाट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार ,पुलिस ने भेजा जेल…

हरिपथमुंगेली/सरगांव– 27 अप्रेल राष्ट्रीय राजमार्ग पर आये दिन लुटपाट करने वाले लुटेरों को गिरफ्तार करने मे सरगांव पुलिस को सफलता मिली है। मामले का खुलासा पुलिस ने किया।

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुये बताया कि थाना सरगांव में 25 अप्रेल को प्रार्थी मुमताज खां 45 वर्ष पिता जुम्मन खां साकिन वार्ड नं0 06 मस्जिद पारा लखनपुर थाना लखनपुर जिला अंबिकापुर (सरगुजा) का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 अप्रेल को बलौदाबाजार से भारत बेंज कंपनी के ट्रक क सीजी 15 डी ई 1055 में सीमेंट लोड कर रामानुजगंज जाने निकला था, कि 25 अप्रेल को रात्रि होने से नेशनल हाईवे रोड किनारे बरमदेव ढाबा सरगांव के पास ट्रक को खडी कर नीद आने पर वाहन में सो गया।

पुलिस के साथ आरोपी

रात में घटना को अंजाम – रात्रि करीब 3.45 बजे कुछ लोग कैबिन पर से चढकर अंदर आये और हाथ मुक्का से मारपीट कर अपने पास रखे धारदार हथियार से भय दिखाकर नगदी रकम 3000 नकद को लुटपाट कर भाग गये। जिस पर तत्काल थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 71/2024 धारा 394 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर नांकाबंदी/घेराबंदी कर आरोपी पता तलाश कर आरोपी (01) जयप्रकाश प्रधान 18 वर्ष पिता स्व० लखनलाल प्रधान साकिन करईहापारा रतनपुर जिला बिलसपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लेख कर बिना नंबर बजाज पल्सर मोटर सायकल एवं नगदी 500 को बरामद कर जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया एवं उसके निशानदेही पर बताये अनुसार अन्य आरोपी (02) रोशन निर्मलकर 18 वर्ष पिता रामेश्वर निर्मलकर पता वार्ड नम्बर 04 रतनपुर, (03) संजू दुबे उर्फ संजू बाबा 29 वर्ष पिता अनुज दुबे पता वार्ड नंबर 03 रतनपुर (04) आलोक देवांगन 18 वर्ष पिता कृष्णा देवांगन पता नूतन चौंक रतनपुर, जिला बिलासपुर को अभिरक्षा मे लेकर पृथक-पृथक पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लेखकर लूटपाट करना स्वीकार करने से मेमोरण्डम के आधार पर आरोपी रोशन निर्मलकर से नगदी 200 , नकली पिस्टल, बजारू चाकू, आरोपी संजु दुबे उर्फ संजु बाबा से नगदी 190 व चाकू (चॉपर), एवं आरोपी आलोक देवागन से नगदी 260 व नकली पिस्टल, धारदार चाकू को बरामद कर जप्ती कर कुल 06 आरोपियों द्वारा चाकू, नकली पिस्टल, चॉपर का उपयोग कर घटना कारित करने से प्रकरण मे धारा 395, 397 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट जोडी गई है आरोपियो को विधिवत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

जप्त समान

आरोपियों का पूर्व अपराधिक रिकार्ड-(01) आरोपी आलोक देवांगन 18 वर्ष पिता कृष्णा देवांगन पता नूतन चौंक रतनपुर के विरूद्ध थाना रतनपुर मे अप क 333/2022 धारा 147, 294, 506, 323 भादवि., अपराध क्रमांक 613/2021 धारा 394,34 भादवि., अपराध क्रमांक 148/24 धारा 294, 452, 323, 506, 34 भादवि., अपराध क्रमांक 453/2022 धारा 294, 506, 323 भादवि., को होना पाया गया है, एवं

(02) आरोपी रोशन निर्मलकर 18 वर्ष पिता रामेश्वर निर्मलकर पता वार्ड नम्बर 04 रतनपुर, के विरूद्ध थाना रतनपुर मे अपराध क्रमांक 544/2023 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, अपराध क्रमांक 148/2024 धारा 294,452, 323, 506, 34 भादवि का पूर्व अपराधिक रिकार्ड का होना पाया गया है। इस प्रकार दोनों आरोपी लूटपाट एवं मारपीट करने के आदतन अपराधी हैं।

उप पुलिस महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल (भा.पु.से.) द्वारा लूट करने वालो के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही किये जाने हे डीआईजी / एसएसपी महोदय के निर्देशन एवं पंकज पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मार्गदर्शन पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरगांव डी. के. सिंह के नेतृत्व में सफलता मिली।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित गुप्ता, सउनि अजय चौरसिया, लोकेश राजपूत, उमेश सोनवानी, राहुल यादव, गोबिंद शर्मा, गुलाबचंद रात्रे, सायबर क्राईम सेल टीम एवं थाना स्टाफ सामिल रहे।

error: Content is protected !!