
हरिपथ–मुंगेली– 5 जुलाई जिले के फास्टरपुर सेतगंगा क्षेत्र में विगत 10 वर्षो से निर्मित शासकीय नवीन महाविद्यालय में अभी तक कई समस्याएं यथावत बनी हुई है! जिसमे मेन रोड से कालेज पहुंच मार्ग नव निर्मित सीसी रोड में पूर्व ही चौड़ी दरारें आ गई है। बाउंड्रीवाल नहीं है, शिक्षको की कमी है, खेलकूद हेतु उचित मैदान की व्यवस्था नही है, तथा स्नातक पास कर चुके विद्यार्थीयो को अब स्नातकोत्तर (pg) पाठ्यक्रम न होने से क्षेत्र के गरीब एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को बाहर जाकर पढ़ने में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

जिसे लेकर कलेक्टर के नाम् से sdm को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्यवाही की मांग की गई ह। ज्ञापन सौंपते समय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अतुल साहू, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आशीष यादव, नगर मंत्री ताम्रध्वज साहू, रोशन, प्रमोद, केकम सहित छात्र नेता कार्यकर्ता व विद्यार्थी उपस्थित रहे।