जेब काटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जेल…
पुलिस ने किसान के जेब काटकर 10 हजार की चोरी करने वाले आरोपी को पंडरिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हरिपथ–लोरमी– 5 अप्रेल ग्रामीण बैंक गोड़खाम्ही में काउंटर से रकम निकाल रहे घनश्याम जायसवाल के जेब से 10 हजार को चोरी करने वाले आरोपी पण्डरिया निवासी अजीत सौरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क. 147/24 थारा 379 भादवि पंजीबद्ध है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाने में प्रार्थी घनश्याम जायसवाल 47 वर्ष पिता स्व. बल्दूराम जायसवाल उम्र निवासी बोडतरा कला थाना चिल्फी में रिपोर्ट दर्ज कराया की 3 मार्च को अपनी पत्नी के साथ दस हजार नगद लेकर सामान खरीदने गोड़खाम्ही गये थे, जो ग्रामीण बैंक से महतारी वंदन योजना का एक हजार निकालने काउंटर पर गया था ,उसी दौरान अज्ञात चोर द्वारा उसके जेब से 10 हजार रूपये को चोरी करने का थाना लोरमी में लिखित आवेदन पेश करने पर थाना लोरमी में अपराध क 147/24 थारा 379 कायम कर विवेचना में लिया गया ।
इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया, जो श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल (IPS) के आदेशानुसार प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करने के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली पंकज पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय, माधुरी धिरही के मार्गदर्शन पर पुलिस थाना लोरमी द्वारा त्वरित टीम गठीत कर हुये घटना स्थल पहुंचकर गवाहो के समक्ष घटना स्थल का निरीक्षण किया जाकर बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधारा पर फुटेज विडियों भेजकर मुखबीर लगया गया।
पंडरिया में दबिश– अजीत सौरा पण्डरिया का रहने वाला पता चलने पर बैराग पारा पण्डरिया उसके निवास पर जाकर हिरासत में लिया जाकर पुछताछ कर मेमोरंडम सिया गया जो दिनांक घटना को चोरी करना स्वीकार किया और कुछ रूपये को खर्च करना व शेष रूपये को घर में रखना बताया जो आरोपी अजीत सौरा द्वारा अपने घर में छिपाकर रखे चोरी गये 6 हजार नकद व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क सीजी 09 जेएन 7033 को पेश करने पर समक्ष गवाहन जप्त कर आरोपी अजीत सौरा द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से 5 अप्रेल को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव सउनि आजूराम गोड़, बालीराम ध्रुव, प्रकाश शुक्ला, अरूण , जितेन्द्र ठाकुर, पवन गंधर्व युगलकिशोर उपाध्याय की भूमिका रही।