लोरमी

विधायक के अनुशंसा पर नवागांव दयाली से डिंडौरी तक सड़क निर्माण की मंजूरी…2 करोड़ 79 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति…

 हरिपथ न्यूज -लोरमी — 20 अप्रेल ..विधायक धर्मजीत सिंह की अनुशंसा पर नवागांव दयाली से डिंडोरी पुल पुलिया सहित सड़क मार्ग को मिली प्रशासकिय स्वीकृति 2 करोड़79 लाख की मिली  है। गौरतलब है,क्षेत्रवासियों वर्षो से लंबित मांग पूर्ण होने पर ग्रामीणों ने विधायक धर्मजीत सिंह के प्रति आभार किये है। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानियों एवं वाहनों के लिये असुविधा होती है। 

 यह जानकारी लोरमी  विधायक प्रतिनिधि राकेश छाबड़ा ने उक्त जानकारी देते हुये बताया की ग्राम वासियों के लिये धर्मजीत सिंह ने सुगम सड़क निर्माण के इस मार्ग को बजट में शामिल कराया था जिसकी आज प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। जिसमे जल्द ही विभागीय अधिकारियों को निविदा प्रारूप के बाद कार्य प्रारम्भ के लिये निर्देशित किये है। ग्रामीणों की पुरानी बहुप्रतिक्षित मांग थी,जिस पर  विधायक धर्मजीत सिंह के द्वारा उक्त कार्य पर ग्रामीणों की मांग को सर्वोपरि रखकर विकास कार्य को प्राथमिकता दिया गया जिस पर ग्रमीणों में हर्ष व्याप्त है।

error: Content is protected !!