क्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुर/कोटा

नाबालिक लड़की को भगाकर अनाचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल..

हरिपथ: बिलासपुर/कोटा  नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा कर बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया, आरोपी  बसंत रात्रे पिता नामदास रात्रे, उम्र 20 वर्ष, साकिन लिम्हा, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस ने विवरण बताया कि दिनांक 26.11.2025 को प्रार्थी द्वारा थाना कोटा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर तत्काल अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में आरोपी की पतातलाश हेतु टीम लगायी गई। आरोपी द्वारा अपहृता को बहला फुसलाकर भागकर तुरकाडीह ले गया था। सूचना पर कोटा पुलिस टीम को तत्काल रवाना किया गया। पुलिस द्वारा अपहृता को सुरक्षित बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया तथा आरोपी बसंत रात्रे को दिनांक 10.12.2025 को गिरफ्तार कर  न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोटा तोप सिंह नवरंग उपनिरीक्षक मीना ठाकुर, सउनि नहरू राम साहू, महिला आरक्षक दीपिका लोनिया,आरक्षक ओंकार नेताम, आरक्षक प्रफुल्ल यादव का सराहनी योगदान है। कोटा पुलिस आमजन की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है और ऐसे मामलों में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई जारी रखेगी।

error: Content is protected !!
Latest