खपरीकलाग्राम पंचायतनोटिसन्यूजलोरमीसमस्या

लापरवाही: मछली मारने के लिए खाली कराया तालाब ! निस्तारी के लिए ग्रामीण परेसान..

हरिपथ:लोरमी-6 जनवरी ग्राम लगरा मछली मारने के लिए गाँव के प्रमुख तलाब को पानी खाली कराया अब ग्रामीणों की निस्तारी के लिए परेसानी का सबब बन गया हैं। ग्रामीण पिछले दो महीने से निस्तारी की समस्या से जूझ रहे हैं, यहां के तालाब को मछली मारने के नाम खाली कराया गया था, ग्रामीणों का आरोप है,कि काम हो जाने के बाद तालाब में पानी भरने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है, ग्रामीणों ने निस्तारी की समस्या दूर करने हेतु तालाब में तत्काल पानी भरने की मांग की है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत लगरा का मुख्य तालाब पिछले दो महीने से सूखा पड़ा हुआ है। आधे गांव की आबादी इस तालाब के पानी से निस्तारी करता है लेकिन तालाब में पानी नहीं होने से ग्रामीणों को भारी समस्या हो रही है। दरअसल 2 महीने पहले ठेकेदार ने तालाब से मछली निकालने के लिए तालाब के पानी को खाली कराया था, तालाब से मछली निकालने के बाद उक्त तालाब में पुनः पानी भरने के लिए ठेकेदार ने ध्यान ही नहीं दिया, जिसके चलते पिछले 2 महीने से तालाब में पानी ही नहीं है। यहां गर्मी जैसे हालात निर्मित हो गए हैं, तालाब में पानी नहीं होने से ग्रामीणों को निस्तारी के लिए समस्या हो रही है।

गांव के रामकृष्ण पुरबिया, संजय चंद्राकर,आगर नदी में भरपूर पानी, लेकिन उतरने पचरी ही नहीं ग्राम लगरा की आधी आबादी उक्त तालाब में ही निस्तारी करती है, वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में गांव से गुजरी हुई आगर नदी है लेकिन इस नदी के पानी को ग्रामीण उपयोग नहीं कर सकते, क्योंकि नदी में उतरने के लिए पचरी ही नहीं है। नदी इतना गहरा है कि बिना पचरी के नदी में उतरने से कोई गंभीर हादसा भी हो सकता है, इसलिए ग्रामीण निस्तारी करने के लिए नदी जाने से बचते हैं।

उपरोक्त समस्या के चलते पिछले दो महीने से ग्रामीण परेशान है, ग्रामीणों ने तालाब में तत्काल पानी भरने के साथ-साथ गांव से गुजरे हुए आगर नदी में पचरी निर्माण की भी मांग की है।राकेश सोनकर,कालू चंद्राकर लेखराम चंद्राकर, सहित ग्रामीणों ने तत्काल तालाब में पानी भरवाने की मांग की है।

स्थानीय सरपंच अंजनी देवी चन्द्राकर के पति ओमप्रकाश  का कहना है कि उक्त तालाब को अब गहरीकरण और साफ सफाई किये जाने के बाद पानी भरवाया जाएगा। मछली मारने ठेकेदार अपने हिसाब से पानी खाली किया है।

एसडीएम अजीत पुजारी ने कहा कि मामले में सज्ञान लिया जायेगा एवं शासन के बैगर अनुमति तालाब से पानी खाली कराया जाने के लिए नोटिस जारी कर कार्यवाही जायेगा।

error: Content is protected !!
Latest