मुंगेली- पंडरिया रोड गड्ढों में हो रहें तब्दील? एनएच की सड़क की मरम्मत की मांग ..

हरिपथ ◆ मुंगेली◆ 23 जून मुंगेली- पडरिया मुख्य मार्ग सड़क गड्डो में तब्दील हो रही है? ग्राम गजिया नवागांव मोड कैफे सेंटर के पास बहुत बड़ी गढ्ढा है? जो किसी बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा है? ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी जानकारी विभाग एवं जिला प्रशासन को दिया जा चुका है,जो आज तक किसी तरह की कोई सुधार नहीं है ,इस गढ्ढे में रात में कई बार आये दिन दुर्घटना हो रही है? जिसको देखते हुए राहगीर ग्रामीण परेशान हैं, इस मार्ग में छोटी वाहन आए दिन दुर्घटना होते रहता है? जबकि मुख्य मार्ग एनएच रोड में कई जगहों पर गड्ढों में तब्दील हो गई है, यदि बारिश कही प्रारंभ हुई तो उसमे जल भराव हो जाता जिससे गढ्ढे नही दिखते कई बार बड़ी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देने के बराबर है? विभागीय अधिकारी संज्ञान लेने वाले कोई नही जबकि जिला प्रशासन का आना जाना लगा रहता है? फास्तरपुर, सीतलदाह ,नवागांव मोड आदि गांव है, जिसमे सड़क पर गड्ढे है। जिसको मरम्मत की आवश्यकता है। ग्रामीणों ने जल्द ही इस मार्ग के छोटे बड़े गड्डो को मरम्मत की मांग किये है,ताकि राहगीरों को सफर सुगम के साथ यातायात दुरुस्त हो सके।
इस समस्या को जिला प्रशासन को कई बार ग्रामीणों ने अवगत कराया गया। जिसमे आज पर्यंत तक सड़को का जायजा तो दूर किसी ने सुध तक नही। राहगीर आये दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे है?
विभाग के सब इंजीनियर श्री केरकेट्टा का कहना है,कि झगड़हटा मोड के पास गढ्ढा है, विभाग कुछ नहीं कर सकता क्योंकि निजी निवास के पानी बहने से हुई है,सीतलदह में जो गढ्ढा है, उसको कल पूरा रिपेयर कर दिया जाएगा।