मधुमख्खियों की झुंड ने सुरक्षा श्रमिकों पर किया हमला: जान की जोखिम डालकर रेत अवैध खनन कर परिवहन करते हुए वन विभाग ने आरोपी सहित ट्रैक्टर को किया जप्त..

हरिपथ:लोरमी-27 अक्टूबर ग्राम चचेडी के वन क्षेत्र में अवैध रूप से रेत खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने धरदबोचा है। विभाग ने जप्त वाहन को राजसात करने की तैयारी है। अब तक विभाग में 9 वाहनों को अवैध खनन जप्त कर चुकी है।
वनविभाग के डीएफओ अभिनव कुमार निर्देशन एवं एसडीओ दशांश सूर्यवँशी के मार्गदर्शन में खुड़िया वन परिक्षेत्र अधिकारी रुद्र कुमार राठौर ने बताया कि मुखबिर की सुचना पर रविवार की रात ग्राम चचेरी वन क्षेत्र के 493 कक्ष क्रमांक में बीती रात वन विभाग ने दबिश देकर एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से देर रात नदी से रेत खनन करते कर परिवहन करते जप्त कर लिया है। विभाग ने आरोपी ग्राम झलरी निवासी अरुण पात्रे पिता पदुम पात्रे को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है।

बताया जा रहा कि अवैध तस्कर ने वनविभाग की सुरक्षा टीम को बचने पास वाहन को दो किलोमीटर तक छकाया लेकिन पेड़ के ठूठ में ट्रैक्टर का पहिया फंसने ट्राली को छोड़कर सामने इंजन(मुंडी) को लेकर प्रयास किया लेकिन आखिकार विभाग के लोगो ने धरदबोचा। इस दौरान मधु मख्खियों ने सुरक्षा श्रमिको के ऊपर हमला बोल दिया,जान बचाकर वाहन को लेकर आये।
गौरतलब है कि खुड़िया वन परिक्षेत्र के ग्राम चचेडी में आए दिन अवैध उत्खनन एवं अवैध रूप से इमारती लकड़ियों का तस्करी करने के मामले सामने आया है, जिसको लेकर विभाग ने अब तक कड़ी कार्रवाई किया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी रुद्र कुमार राठौर ने बताया कि रात में वनक्षेत्र में एक ट्रैक्टर को आरोपी के साथ अवैध उत्खनन कर रेत परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है। अब तक 9 वाहनों को पकड़ा जा चुका है।



