जनदर्शन में सुनी गई आमलोगों की मांगें व समस्याएं… 114 लोगो ने आवेदन ….

हरिपथ||मुंगेली|| 25 अप्रैल कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला कलेक्टोरेट में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज संयुक्त कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे और प्रिया गोयल ने जिले के आमलोगों की मांगों व समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में कुल 114 आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
आवेदन में धनगांव (च.) के राजेन्द्र प्रसाद यादव ने ग्राम में नवीन सार्वजनिक शौचालय की स्वीकृति प्रदान करने, ग्राम मुढ़िया के भारती बंजारे ने सामाजिक पेंशन योजना अंतर्गत पात्रतानुसार सहायता राशि दिलाने, ग्राम जल्ली के गज्जूराम ने योजना के तहत विद्युत पोल लगवाने, ग्राम दौना के रोहित टंडन ने ग्राम से अंडा सड़क मार्ग की मरम्मत कराने, ग्राम लाखासार के मदनलाल चंद्राकर ने ग्राम में नाली निर्माण कराने, ग्राम चिरहुला के विकास खाण्डे ने मिनी स्टेडियम का सीमांकन कराकर निर्माण कार्य करने, ग्राम छतौना के ग्रामीणों ने अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, ग्राम चरनीटोला के पुनाराम द्यृतलहरे ने आनलाईन नक्शा सुधार कराने, ग्राम झझपुरीकला के मोतीलाल ने भूमि सुधार कराने, ग्राम जोगीपुर के भूपेन्द्र श्रीवास ने शौचालय योजना का लाभ दिलाने, ग्राम डिडोल के राजाराम व घनश्याम सिंह ने अभिलेख दुरूस्त कराने, ग्राम भालापुर के विवेकानंद साहू ने गली में पक्की नाली निर्माण कराने, ग्राम उमरिया के जानकी बाई ने बंटवारा हेतु फौती उठाने, ग्राम रबेली के भुनेश्वर ध्रुव ने आवासीय पट्टा दिलाने, ग्राम डिंडोल के बिहारीलाल केंवट ने ऋण पुस्तिका दिलाने, ग्राम खम्हरिया के चंद्रशेखर तिवारी ने राजस्व अभिलेख में नाम सुधार कराने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों, समस्याओं व शिकायतों से संबंधित आवेदन सौंपे। इस अवसर पर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।