संदिग्ध लाश का शिनाख्त ! 60 किलोमीटर दूर जंगल मे कैसे पहुँची युवती की लाश ? पुलिस रहस्य सुलझाने में लगी..

युवती अपने गाँव से कम्प्यूटर सेंटर के लिये निकली और लाश दुल्लापुर के वनक्षेत्र में कैसे पहुँची पुलिस जांच में जुटी...
हरिपथ–लोरमी-12 फरवरी -ग्राम दुल्लापुर के वनक्षेत्र में लाश की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है ! उक्त युवती आठ दिन पूर्व कोटा के कंम्यूटर सेंटर जाने के नाम पर घर से निकली थी।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खुड़िया चौकी क्षेत्र में शुक्रवार की शाम को ग्राम दुल्लापुर के वन क्षेत्र में अर्धनग्न संदिग्ध हालत में एक युवती की लाश मिलने की खबर खुड़िया चौकी को मिली थी। पुलिस ने धारा 174 के तहत अपराध कायम कर शनिवार को पुलिस ने घटना स्थल पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वायड की मदद लिया।

शव सड़ने गलने की स्थिति को देखते हुये स्थानीय चिकित्सको ने पोस्टमार्टम नही होने की जानकारी पुलिस को दिये उन्होंने लाश को बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया।
पुलिस ने जानकारी घटना साक्ष्य एकत्रित कर शव के सम्बंध में जानकारीया जुटाना प्रारंभ किया एवं क्षेत्र के पड़ोसी जिला के थाना क्षेत्र में गुम इंसान की पतासाजी करने पर उक्त शव के कपड़े व शारिरिक बनावट से कोटा थाने में एक 19 वर्षीय गुम इंसान के रूप में पहचान किया गया।

पुलिस ने बताया कि उक्त युवती 19 वर्ष की तखतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम की रहने वाली थी,जो 2 फरवरी को युवती कोटा में कम्प्यूटर सेंटर में पढ़ाई करने के नाम पर घर से निकली थी। समयानुसार युवती घर नही लौटने पर परिजनों ने कोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था।
मामले में परिजनों ने हत्या का आशंका जाहिर करते हुए मामले में सूक्ष्मता से जांच कर आरोपियों को पकड़ने की मांग किये है।
बताया जा रहा है, युवती की लाश मिलने पर परिजनों का रो रोकर बुराहाल है। अपने औलाद के लिए 8 दिन तक विभिन्न स्थानों में भटकते रहे।
गौरतलब है कि पुलिस अभी मामले के विवेचना में जुटी है,और मामले के तह तक पहुँचने जुगत लगा रही है। चूंकि युवती की लाश किन परिस्थितियों में मौत हुई और खुड़िया वनक्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर के जंगलों में उसकी लाश कैसे पहुंची यह जांच का विषय है?
एसडीओपी माधुरी धिरहि ने बताया मामले में मर्ग कायम कर शव की शिनाख्ती के बाद पुलिस विवेचना कर रही है।
टीआई अखिलेश वैष्णव ने बताया कि युवती की लाश का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। शार्ट पीएम का रिपोर्ट नही आया है।