नीचे जींस ऊपर भगवा वस्त्र पहनकर:अज्ञात तत्व ने मंदिर में किया 2 लाख का कीमती सामान पार …पुलिस जांच में जुटी

हरिपथ–मुंगेली– 7 जुलाई ग्राम पेण्ड्रिडीह (कोदवा बानी) के मंदिर में अज्ञात तत्व ने भगवा वस्त्र पहने हुए महामाया मंदिर का ताला तोड़कर मूर्ति में चढ़े लगभग 2 लाख के कीमती सामान पार कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पेण्ड्रिडीह -कोदवाबानी तहसील व जिला-मुंगेली -सोमवार रात्रि लगभग दो बजे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मंदिर में प्रवेश करके प्रथम गेट का ताला तोड़ा गया एवं गर्भगृह का गेट का ताला तोड़कर घुसकर मूर्ति में चढ़े विभिन्न आभूषण जैसे 1. चांदी का मुकूट तीन नंग, वजन 15 तोला लगभग, 2. सोना का लॉकेट 8 नग, लगभग 8 मासा, 3. सोना का लॉकेट छोटा वाला आधा मासा चार नग, उक्त आभूषणों का अनुमानित राशि लगभग 1.5 से 2 लाख है। अज्ञात तत्व के द्वारा चोरी करके चम्पत हो गया। जो मंदिर के सीसी टी.वी. कैमरे में कैद हो गया।

पहचान छुपाने लिया भगवा वस्त्र का सहारा-ज्ञात हो कि एक अज्ञात तत्व ऊपर भगवा चोला पहनकर रात्रि दो बजे मंदिर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल होता है,और मंदिर के कीमती सामग्रियों में हाथ साफ करता है,ये घटना मंदिर में प्रवेश करने तथा बाहर निकलने स्पष्ठ दिख रहा है।
श्रद्धलुओं ने सोमवार की सुबह पूजा करने आये तो मंदिर का ताला टूटे हुए देखकर चोरी करने वाले अज्ञात तत्व के उपर उचित कार्यवाही के लिये स्थानीय सरपंच के नेतृत्व में लालपुर थाने में शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराया है। जिस पर पुलिस ने विवेचना प्रारंभ कर दिया है।
रिपोर्ट करने वालों में सरपंच ,केदार सिंह, प्रहलाद ,निर्मल ,दानी सिंहभरत,विमल कुमार सहित अन्य सामिल है।
