युवा खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड एवं सिल्वर..

हरिपथ–लोरमी/मुंगेली-28 मई विगत सप्ताह 19 मई को 11 वी राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता वी आई पी रोड में निरंजन भवन रायपुर में किया गया। स्पर्धा में लोरमी के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल 63 kg में किक लाइट में राजकमल गोल्ड 79 kg k1में सौम्या पटले 63 k g गोल्ड किक लाइट आदित्य साहू गोल्ड 84 kg प्वाइंट फाइट सागर जायसवाल गोल्ड 74 kg प्वाइंट फाइट में विजेंद्र मानिकपुरी सिल्वर 63 kg प्वाइंट फाइट में प्रशांत मासी गोल्ड, नरेंद्र साहू ने पॉइट फाइट में शिलवर मेडल जीता, इस तरह जिला के खिलाड़ियों ने कुल 5 गोल्ड और 2 शिल्वार जीते दर्ज किये है। सभी खिलाडी 24 से 28 जुलाई को गोवा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता भाग लेने शिरकत करेंगे।
जिला के कोच वीकंटेश्वर दास मानिकपुरी ने सभी खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन पर विश्वास जताया कि सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीत कर जिले का नाम रोशन करेंगे।
युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर तिलक कांत , कमल कांत , उषा मानिकपुरी ,हेमंत दास ,विशाल चंद्राकर, शेलेन्द्र ने हर्ष व्यक्त किये है।