क्राईम /पुलिसछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/लोरमीयातायात

पुलिस ने अभियान चलाकर जुआ सट्टा खेल ने वाले एवं साइलेंसर मॉडिफाई करने एवं बाईक में प्रेशर हॉर्न लगाने वालों के खिलाफ किया कार्यवाही…

हरिपथ- लोरमी– पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन बाज”* के तहत में शराब सेवन करने वालों एवं जुआ खेलने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही। साइलेंसर मॉडिफाई करने एवं बाईक में प्रेशर हॉर्न लगाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाकर  मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्यवाही  क्षेत्र में सट्टा लिखने वालों के विरुद्ध 02 प्रकरण पर की गई कार्यवाही।

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में 26,27 मई को आम जगह में शराब सेवन करने वालो के विरूद्ध 08 प्रकरण की कार्यवाही किया गया जिसमे निम्न व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है 01. अविनाश जायसवाल पिता राजकुमार उम्र 20 साल साकिन राम्हेपुर लोरमी 02. रामखिलावन सवरा पिता तातु सवरा उम्र 51 साल साकिन राम्हेपुर झिरवन 03. गोपी राजपूत पिता छेदी राजपूत उम्र 34 साल साकिन सारधा 04. हेमंत कोसले पिता बंशीलाल उम्र 48 साल साकिन बंधवा थाना लालपुर 05. प्रियांशु मानिकपुरी पिता गोपाल उम्र 24 साल साकिन बाजारपारा लोरमी 06. दिनेश यादव पिता दिलेश्वर उम्र 20 साल साकिन बाजारपारा लोरमी 07. महावीर श्रीवास पिता लखन लाल उम्र 37 साल साकिन बांधा चौकी जूनापारा थाना तखतपुर 08. कौशल श्रीवास पिता रामअवतार उम्र 25 साल साकिन भीमपुरी चौकी जूनापारा थाना तखतपुर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।

              कागज पर अंक लिखकर  सट्टा पट्टी जुआ खेलाने वाले के विरूद्ध 02 प्रकरणो पर कार्यवाही किया गया जिसमे आरोपी 01. राजू धृतलहरे पिता उबारन दास उम्र 33 साल गोडखाम्ही 02. अजय टंडन पिता भुवन उम्र 32 साल साकिन गोडखाम्ही थाना लोरमी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

            लोरमी क्षेत्र के असामाजिक तत्वो के विरूद्ध धारा 170.126.135 (3) बीएनएसएस की कार्यवाही किया गया जिसमे निम्न आरोपी 01. किशन यादव पिता चंद्रभान यादव उम्र 19 साल साकिन वार्ड क.03 लोरमी 02. कृष्णा साहू पिता भागवत उम्र 20 साल साकिन वार्ड क.02 लोरमी 03. अनिल कर्माकर पिता राजू उम्र 19 साल साकिन बिचारपुर थाना लोरमी 04. नितिन कुलमित्र पिता हरन उम्र 19 साल साकिन बिचारपुर थाना लोरमी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अधिक से अधिक राशि से बाउंड ओवर करने हेतु प्रतिवेदन कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को भेजी गई। 

              उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के नेतृत्व में थाना लोरमी पुलिस एवं साइबर सेल टीम द्वारा सायलेंसर मॉडिफाई करने, प्रेशर हॉर्न एवं ओवर स्पीड बाइक चलाने वालों अनावेदक कृष्ण कुमार साहू पिता भागवत साहू उम्र 20 वर्ष निवासी डोंगरीपारा लोरमी के विरुद्ध बाइक मॉडिफाई कराने पर जुर्माना 5000 रुपये, बिना लाइसेंस 1000 रुपये, बिना बीमा 2000 रुपये, बिना नम्बर प्लेट 1000 रूपये एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस 1000 कुल 10,000 रुपये का चालान काटकर मननीय न्यायालय पेश किया गया तथा इनके विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी। 

इसी प्रकार दिनांक 20.05.2025 से 27.05.20250 तक मॉडिफाई साइलेंसर कराने पर 03 प्रकरण में 15,000 रुपये, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 01 प्रकरण में 2000 रुपये, तेज एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने पर 06 प्रकरण में 6000 रूपए, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर 06 प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं अन्य M.V. एक्ट के तहत 255 प्रकरण में 80,200 रुपये कुल 265 प्रकरण में 1,03,200 रुपये* की कार्यवाही किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक मुंगेली द्वारा यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देश दिया गया एवं मालवाहक गाड़ियो पर सवारी न बैठाने हेतु लगातार समझाईस दिया जा रहा है।

 पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भापुसे) द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालों, अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों, अवैध गतिविधियों में संलिप्त आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध जिला *”ऑपरेशन बाज”* चलाया जा रहा है जिसके परिपालन लोरमी क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवनीत कौर छाबडा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी  नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में थाना में लोरमी पुलिस एवं सायबर सेल यातायाता पुलिस क की कार्यवाही किया गया।

error: Content is protected !!