मुंगेली/लोरमी
ग्राम पीपरखुंटी से 56 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त…

हरिपथ ||लोरमी||27 अप्रैल ग्राम पीपरखुंटी में बुधवार को मन्नूराम धुव्र के मकान से 56 बल्क लीटर अवैध हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है। कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर जिले में अवैध शराब विक्रेताओं पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी जी. एस. नुरूटी ने बताया कि उक्त आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष कुमार सिंह सहित आबकारी आरक्षक व नगर सैनिक शामिल थे।
क्रमांक //चंद्राकर// फोटो