मुंगेली/लोरमी

ग्राम नवागांव दयाली के ग्रामीणों ने वनभूमि से बेजाकब्जा हटाने क्लेक्टर को ज्ञापन सौपे….

हरिपथ ◆ मुंगेली / लोरमी◆ 22 अगस्त ग्राम पंचायत नवागांव दयाली के कक्ष क्रमांक 493 वनविभाग की जमीन क 6. मां 70/1 बड़े झाड़ के जंगल भूमि को बेजा कब्जा को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया,की ग्राम पंचायत नवागांच दमाली के वन भूमि बड़े झाड़ के जंगल भूमि कहान०)” की भूमि को चारागाह हेतु ग्रामीणों के द्वारा छोडा गया था। स्थानीय व्यक्तियों साथ के अन्य ग्रामीणों के भूमि उक्त भूमि में बेजा कब्जा कर लिये है! इससे ग्राम के पशुओ को चारागाह के लिए परेसानी हो रही है। ज्ञापनकर्ताओ ने इस समस्या को गाँव लेकर शान्ति भंग की आशंका जताई है। ग्रामीणों जिला क्लेक्टर से जल्द ही इस मामले सीधे कार्यवाही के लिए वनविभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने आग्रह किये है।

error: Content is protected !!