लोरमी

दैनिक वेतन भोगी एवं दैनिक श्रमिक कर्मचारियों की नियमितिकरण की मांग को भाजपा की घोषणा पत्र में शामिल करने सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव को सौंपे ज्ञापन….

हरिपथलोरमी8 अक्टूबर शुक्रवार को स्थानीय विश्राम गृह में छ.ग.लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ मुंगेली प्रतिनिधि मण्डल द्वारा अरूण साव सांसद लोकसभा क्षेत्र बिलासपुर एवं प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ से मुलाकात कर अनियमित/संविदा/कलेक्टर दर दैनिक वेतन भोगी एवं दैनिक श्रमिक कर्मचारियों की नियमितिकरण की मांग को भाजपा की घोषणा पत्र में शामिल करने हेतु ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया गया।

संघ के प्रांतीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष मुंगेली कामता प्रसाद साहू ने सांसद बिलासपुर एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अरूण साव को अवगत कराया कि कांग्रेस पार्टी की चुनावी जनघोषणा पत्र में अनियमित संविदा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को नियमितिकरण करने का वायदा किया था, लेकिन सरकार बनने नियमितिकरण के संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 2 लाख अनियमित, संविदा, कलेक्टर दर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की भविष्य अंधकारमय हो गया। अधिकांश कर्मचारियों की उम्र 40-50 वर्ष हो रही है, अनेक कर्मचारियों की सेवा काल के दौरान मृत्यु भी हुई है, लेकिन नियमितिकरण नही होने के कारण शासन द्वारा मिलने वाले लाभ से आश्रित परिवार वंचित हो जाते हैं।

उंन्होने ने बताया कि सांसद बिलासपुर एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अरुण साव द्धारा संघ प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि नियमितिकरण की मांग को भाजपा की चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जावेगा!

ज्ञापन

प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद साहू, जिला महामंत्री विरेन्द्र सिंह राजपूत , उपाध्यक्ष नेतराम गबेल, धनसाय जांगड़े, मनीष बघेल,गजपति साहू, रमाकांत अनुरागी, विनोद साहू, टाईगर गबेल एवं झामलाल यादव शामिल रहें।

error: Content is protected !!