कोतरी क्षेत्र में बिजली कतौती से परेसान उपभोक्ताओं के साथ शीलू ने कलेक्टर, एसडीएम को सौपे ज्ञापन…

हरिपथ — लोरमी– 22 अप्रेल को विकासखण्ड के ग्राम कोतरी ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बिजली की कटौती को लेकर कृषक उपभोक्ताओं के साथ जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने कलेक्टर एवं लोरमी एसडीएम पार्वती पटेल को ज्ञापन सौपे। क्षेत्र में विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से करने मांग किये है।
इस दौरान शीलू साहू ने कहा कि गर्मी अत्यधिक होने के वजह से क्षेत्रवासियों को बहुत परेशानी हो रही है। साथ ही लोरमी के कोतरी फीडर क्षेत्र के लगभग 50 गावो में किसानों द्वारा गर्मी फसलों का उत्पादन कर रहे है। जिसमें बिजली लगभग 4 से 5 घण्टे तक ही रहती है। विद्युत कटौती अत्यधिक होने के वजह से किसानों की फसल खराब हो रही है। कृषक उपभोक्ताओं ने बिजली लगभग 20 दिनों के लिए 24 घण्टे विद्युत सप्लाई की मांग किये है। ज्ञापन सौपने वालो में रामनाथ श्रीवास,भरत साहू,दिलीप साहू,बंटी कश्यप, छोटू कश्यप, सुनील तिवारी, उमेश साहू, गुलाब ध्रुव,सोनू साहू, दरबारी यादव, सुरेश यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।