लोरमी

शिशु मंदिर स्कुल में बच्चों ने किये अजीब हरकत,ग्रामीणों ने कहा…

हरिपथलोरमी-9 सितंबर ग्राम नवागांव वेकन्ट के सरस्वती शिशु मन्दिर स्कुल के विद्यार्थियों को खेल प्रतियोगिता के लिए रिहर्सल के लिए पास के मैदान में ले गये थे, कुछ बच्चे सिर चकराने के साथ अजीब हरकत की शिकायत प्राचार्य से पीड़ित बच्चों को सिर और आंख धुलवाने पर सामान्य हालत में हो गये।

वापस स्कुल लौटने पर प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने वाले लगभग  6 से 7 बच्चे हाथ भींचकर,आंख बन्द कर दांत से कतरने की अजीब हकरत करने लगे। इस अवस्था को देखकर प्राचार्य वेदप्रकाश पाठक ने डायल 108 में एम्बुलेंस पर स्वास्थ सुविधा के निवेदन किये लेकिन एम्बुलेंस तत्काल उपलब्ध नही होने पर वे परिजनों को सूचित किये। कुछ देर में विद्यार्थियों की हालत सामान्य हो गए,इस दौरान गाँव मे बच्चो की अजीब हरकतें वायरल हो गई जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।परिजन भी भयभीत नजर आए। खेल स्पर्धा में कक्षा 6 व 7 के विद्यार्थियों  को पास के खेल मैदान में रिहर्सल कराने गए थे। स्कुल में लगभग 180 बच्चे अध्ययनरत है।

 संस्था के प्राचार्य वेदप्रकाश पाठक ने बताया कि खेल स्पर्धा के लिए रिहर्सल से थकान के वजह से कुछ बच्चे सिर चक्कर आकर गिर गए थे,स्कुल में कुछ बच्चे थकान के कारण अस्वस्थ महशुस कर रहे थे। सभी स्वस्थ है। बच्चे अपने परिजनों के साथ घर लौट गए है।

error: Content is protected !!