

हरिपथ– मुंगेली– 3 जूलाई पुलिस द्वारा “ऑपरेशन तलाश” चलाकर कुल 46 गुम हुये व्यक्तियों को ढूंढ़ने में सफलता मिली है,जिसमें 02 बालक, 04 बालिकाओं, 29 महिला, 11 पुरुषों कुल 46 गुम व्यक्तियों को सकुशल बरामद किया गया।परिवार से बिछड़े सदस्य को पुलिस द्वारा सकुशल सौपने पर परिजनों के चेहरे मे रौनकता लौटाये है।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भापुसे) द्वारा जिले मे गुम हुये बालक-बालिकाओं, महिला-पुरूषों को खोजबीन पता-तलाश हेतू *"ऑपरेशन तलाश"* अभियान चलाया जाकर महिलाओं एवं बच्चों तथा गुम इंसान से संबंधित प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिया गया है
।


जिसके परिपालन मे जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा दिनांक 01.06.2025 से 30.06.2025 तक *"ऑपरेशन तलाश”* के तहत थाना क्षेत्र में गुम खोये हुये व्यक्तियों का लगातार पतासाजी किया गया जिसमे राज्य के अलग-अलग जिलों एवं दीगर राज्यों जैसे तेलंगाना, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान से मुंगेली जिले के गुम हुये 04 बालिका, 02 बालक, 29 महिला, 11 पुरूष कुल 46 गुम इंसान को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया एवं गुमशुदाओं को पाकर परिजनो के चेहरे पर आई मुस्कान व खुशियां और उन्होने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

