मुंगेली/ पथरिया

पुरानी रंजिश के चलते महिला की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिपथपथरिया ◆ 31 जुलाई आरोपी ने धारदार हथियार कुदरी से मृतिका के सिर पर हमला कर की थी हत्या।थाना पथरिया में विरूद्ध अपराध क्रमांक 181/2023 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध।
—–०——

जांच करती पुलिस


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि 30 जुलाई को मृतिका राजकुमारी लोधी अपने पुत्र के साथ पथरिया मोबाईल बनवाने आई हुई थी एवं मोबाईन नहीं बनने के कारण बस से अपने पुत्र के साथ वापस जा रही थी। ग्राम परसदा चौक के पास बस से उतरकर पैदल जाने के दौरान पैठू तालाब के पास आरोपी शिवशंकर लोधी अपने साईकल से आ रहा था, उस समय आरोपी अपने साथ सायकल में कुदरी रखा था। मृतिका के साथ पुरानी रंजिश के चलते आरोपी शिवशंकर मृतिका को नुकसान पहुंचाने और हत्या करने की नियत रखता था ,मृतिका को अपने पुत्र के साथ आते देखकर और आसपास कोई नही होने से अपनी कुदरी से मृतिका के सिर पर प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिया, जिस पर थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 181/2023 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी का पतातालश शुरू किया गया ।


प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिरों से आरोपी शिवशंकर लोधी का खेतखार में छिपे होने की सूचना पर घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ किया गया, जिस पर आरोपी द्वारा उक्त हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुदरी जप्त करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में प्रशिक्षु उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार कुम्भकार, निरीक्षक अमित कौशिक, उपनिरीक्षक प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक नोखेलाल कुर्रे, यशवंत डाहिरे, विनोद योगी, आरक्षक विरेन्द्र खुंटे, रोहत पटेल, अजय चन्द्राकर, अश्वनी पुरबिया, सोनू जांगड़े, धमेन्द्र यादव की भूमिका रही।

error: Content is protected !!