लोरमी महाशिवरात्रि मेला, शिवघाट के नर्मदा कुंड में लगेगा आस्था की डुबकी

हरिपथ रिपोर्टर लोरमी- 18 फरवरी को नगर के मनियारी नदी स्थित शिवघाट में महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य पारम्परिक मेला लगेगा। हजारों की संख्या में श्रद्धालु माँ नर्मदा कुंड में डुबकी लगाकर पुण्य की भागी बनेंगे। सात दिवसीय मेला में लोग लुफ्त उठाने बड़ी संख्या में लोग पहुचेंगे।में उत्सव का माहौल–शिवघाट मेला में मनोरंजन के पूरे साधन है,झूला से लेकर अन्य बच्चों के जम्पिंग जपाक व खिलौने के दुकान भी सज गये है।
महाशिवरात्रि उत्सव का आयोजन–महंत विवेक गिरी महाराज के सानिध्य में शिवघाट परिसर में प्रसिद्ध शिवलिंग के साथ प्राचीन माँ काली के मंदिर,नर्मदा मंदिर में विशेष पूजा आराधना व सन्ध्याकाल आरती का आयोजन होगा।

मेला ग्रामीण अंचल में एक प्रकार से किसानों के फसल काटने के बाद उससे होने वाली आय से ग्रामीण अपनी थकान को दूर करने परिवार सहित मेले में पहुँचते है। शिवघाट में भगवान भोलेनाथ की प्राचीन शिवलिंग के साथ हिन्दू धर्म अनेक देवी देवताओं मंदिर स्थापित है,श्रद्धलु पवित्र आस्था कुंड में डुबकी लगाने प्रातः काल 4 बजे से पहुचेंगे और पुण्य की भागीदार बनेंगे।
