अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर 11.80 किलो मादक पदार्थ किया बरामद…

हरिपथ:बिलासपुर– 15 जनवरी थाना तोरवा एव सायबर टाॅस्क टीम की संयुक्त कार्यवाही में अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर करने वाले 02
’आरोपियो के कब्जे से कुल 11.80 किलो ग्राम मादक पदार्थ (गांजा) 02 नग मोबाईल जप्त कर आरोपी बहादुर सिंह राठौर पिता कमल प्रसाद राठौर उम्र 28 साल साकिन ग्राम लालपुर बस स्टेंड के पास पेंण्ड्रारोड थाना गौरेला जिला जीपीएम एवं इंद्रजीत कुरील पिता किशनलाल कुरील उम्र 26 साल साकिन कटनी मुडवारा जयहिंद चैक मां मेंडिकल के पीछे थाना रंगनाथ जिला कटनी म.प्र.
आरोपीयो के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत की कार्यवाही गई।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने अवैध नशे के सौदागरो पर लगातार कार्यवाही जिले के सरहदी इलाको में लगातार निगरानी करने निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पंकज कुमार पटेल एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) गगन कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में सायबर युनिट के द्वारा जिला के सरहदी क्षेत्र में एवं थाना प्रभारी तोरवा अभय सिंह बैस के द्वारा अपने थाना क्षेत्र में संदिग्धो पर निगरानी रखी जा रही थी,तथा मुखबीर तैनात किया गया था।

15 जनवरी को सूचना मिली कि हेमुनगर ओव्हर ब्रीज के पास मैदान में 02 व्यक्ति पीट्ठू बैग वजनी सामान रखा हुआ संदिग्ध खडे हैं, सूचना पर सायबर युनिट एवं थाना तोरवा पुलिस के द्वारा त्वरित मौके पर तस्दीक कार्यवाही हेतु पहुंचा पुलिस वाहन देख दोनो संदेही भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ एवं बैग चेक करने पर 02 अलग अलग बैग में खाकी टेप लिपटा हुआ कुल 11.080 किग्रा मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत लगभग 132000 रू मिला। नाम पता पूछने पर पेड्रा , एवं मध्यप्रदेश का रहने वाले बताये। मादक पदार्थ तस्करी के संबंध में पूछताछ पर उडीसा से मध्यप्रदेश ले जाना बताये हैं। 02 नग मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के थाना – तोरवा जिला बिलासपुर (छ.ग.)अप.क्र. – 19/2026 धारा – 20बी,iiB एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।



