अवैध परिवहनअवैध शराबक्राईम /पुलिसन्यूजमुंगेली

बाईक से 140 नग देशी प्लेन अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

हरिपथ:मुंगेली-29नवम्बर  अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा मे देशी प्लेन शराब ब्रिकी करने वाले आरोपी डोमेश चेसकर एवं दीपक टंडन के कब्जे से 140 पाव (25.200 बल्क लीटर) देशी प्लेन शराब कीमती 11,200 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त व दो नग मोबाईल कुल कीमती 66,200 रू. के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना फास्टरपुर-सेतगंगा में अपराध क्रमांक 98/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर किया  गया।

पुलिस ने मामले में बताया कि  दिनांक 27.11.2025 को फास्टरपुर पुलिस द्वारा मुखबीर सुचना पर घटना स्थल ग्राम गोरखपुर पुल के पास आरोपी डोमेश चेसकर एवं आरोपी दीपक टण्डन को एक मो.सा. क्र. सीजी 28 एम 6593 में दो बड़े थैला में कुल 140 नग देशी प्लेन शराब (25.200 बल्क लीटर) कीमती 11,200 रूपये को ब्रिकी हेतु मो0सा0 में ले जातेे पाये जाने पर गवाहों के समक्ष उक्त शराब एंव मो0सा0 व दो नग मोबाईल् को जप्त कर आरोपियों के विरूद्व धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी 01. डोमेश चेसकर पिता पुरन दास चेसकर उम्र 25 वर्ष सा. बोदा, 02. दीपक टंडन पिता बाबूजी टंडन उम्र 19 वर्ष सा. तालम थाना फास्टरपुर-सेतगंगा, जिला मुंगेली (छ.ग.) को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 28.11.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
मुंगेली पुलिस की अपील- जिले मे पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों पर नजर बनाये हुये है, लगातार नशे के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है, जिले मे होने वाले अवैध कार्यो की सूचना नजदीकी पुलिस थानो या पुलिस कंट्रोल रूम को देवें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जावेगा।


मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा ‘‘ऑपरेशन बाज’’ अभियान चलाकर लगातार नशे के सौदागरों पर कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही अति.पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन मे उप निरीक्षक जी.एस. यादव थाना प्रभारी फास्टरपुर, प्र.आर. पुहुपराम साहू, आरक्षक अतुल सिंह, तीजराम यादव, बुंदेल पटेल, मुकेश सिंह, पारसमणी भास्कर की भुमिका रही।

error: Content is protected !!
Latest