आवास मित्र को हटाने उपसरपंच ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…

हरिपथ-मुंगेली, 11 जुलाई – ग्रामपंचायत जल्ली के उपसरपंच एवं पंचो ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर आवास मित्र पद से हटाये जाने की मांग किये है।
ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है,कि जनपद पंचायत मुंगेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत जल्ली में पदस्थ आवास मित्र के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर पुराना मकान का जिरोटेग करके प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से पैसे लेकर हितग्राहियों का आवास पास किया जा रहा है! तथा सरकारी नियमों का उल्लंघन करक मनमानी किया जा रहा है जो कि एक दण्डनीय अपराध है।

ग्रामीणों ने उक्त आवास मित्र के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये आवास निर्माण की सम्पूर्ण राशि की वसूली कर पद स पृथक करने की अनुमति प्रदान करने की माँग किये है। ज्ञापन सौंपने वालों में उपसरपंच व पंचगण सामिल है। ज्ञापन का प्रतिलिपि- जिला पंचायत एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए है।
जनपद पंचायत सीईओ– राजीव तिवारी ने कहा कि मामले में जांच कराया जायेगा।