
हरिपथ: बिलासपुर– 7 जनवरी छत्तीसगढ़ की पुरुष मलखंभ दल ने टीम चैम्पियनशिप में 121.90 अंक के साथ रजत एवं महिला दल ने टीम चैम्पियनशिप 77.60 अंक अर्जित कर कास्य पदक जीता है,इसी के साथ पिरामिड प्रतियोगिता में भी महिला वर्ग ने कास्य पदक छत्तीसगढ़ को दिया है। केंद्र शासित राज्य दीव में आयोजित द्वितीय खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 में छत्तीसगढ़ मलखंभ टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम चैम्पियनशिप का रजत-कास्य पदक छत्तीसगढ़ के लिए झटक लिया है। अर्थात् 6 रजत,12 कास्य=18 पदक छत्तीसगढ़ के झोली में आया है।
छत्तीसगढ़ मलखंभ दल में शामिल खिलाड़ियों व अधिकारियों के नाम निम्नानुसार है-
महिला खिलाड़ी दल
दुर्गेश्वरी कुमेटी, हिमांशी उसेन्डी,सरिता पोयम,अनिता गोटा,रोशनी धीवर किरन यादव।

पुरुष खिलाड़ी दल
राजेश कोर्राम, मानू धुरूव,राजेश सलाम,राकेश वरदा,अतीफ रजा खान,यशपाल बरेठ ।
ये सभी खिलाड़ी बिलासपुर, जांजगीर व नारायणपुर जिले से हैं।अधिकारी वर्ग में प्रेमचंद शुक्ला ,डा.राजकुमार शर्मा हैं।
विदित हो कि गत दो वर्षों से छत्तीसगढ़ की मलखंभ टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बीच गेम्स में दोनों वर्गों में विजेता रही है और छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय पटल अंकित करा दिया था एवं आशानुरूप इस बार भी छत्तीसगढ़ की मलखंभ टीम रजत व कास्य पदक जीतकर वापस आ रही है एवं छत्तीसगढ़ का नाम बरकरार रखने में कामयाब रही।

छत्तीसगढ़ मलखंभ टीम को शानदार जीत के लिए केन्द्रीय शहरी आवास राज्य मंत्री व सांसद तोखन साहू , खेल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अरूण साव , सुशांत शुक्ला, विधायक बेलतरा क्षेत्र, खेल संचालक तनुजा सलाम एवं खेल अधिकारी गण के साथ अनिल टाह,संरक्षक मलखंभ संघ ,डा राज कुमार शर्मा, महासचिव, विरेन्द्र तिवारी, बिसन कसेर,उपाध्यक्ष द्वय,अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष, डा.प्रमोद यादव,मिलीन्द भानदेव,विशाल दुबे,पुष्कर दिनकर,मनोज प्रसाद, प्रशांत तिवारी, किशोर कुमार वैष्णव, राजा सरकार आदि पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं तथा बधाई दिया है।
उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला ने दी है।



