क्राईम /पुलिसनकबजनीन्यूजबिलासपुर

दो सुने मकान में चोरी करने वाले दो शातिर आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

हरिपथ:बिलासपुर-17 दिसम्बर- दो सुने मकान में ताला तोड़कर आलमारी से नकदी रकम चोरी करने वाले आरोपी महेंद्र उर्फ मोनू प्रजापति पिता रामकुमार उम्र 24 वर्ष एवँ महेंद्र साहू पिता रामलाल साहू उम्र 39 वर्ष निवासी सकरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया।

पुलिस ने विवरण बताया कि प्रार्थी निवासी साईं नेचर सिटी 16 दिसंबर  को रिपोर्ट दर्ज कराया की उसके घर के ताला को तोड़ कर आलमारी से नगदी रकम 15 हजार को चोरी कर लिया रिपोर्ट पर अपराध पंजी बद्ध कर विवेचना में लिया गया।


सकरी बटालियन निवासी प्रार्थी शिव कुमार रिपोर्ट दर्ज कराया की नारायणी होम्स संबलपुर से दिनांक 21.11.2025 कोई अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़ कर 20 हजार नगदी रकम चोरी कर ले गया था रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि सकरी क्षेत्र का निगरानी बदमाश मोनू प्रजापति अपने साथियों के साथ सक्रिय रहता है।

सूचना तस्दीक़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह भापुसे के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) राजेंद्र जायसवाल एवं नपु अधीक्षक सिविल लाइन  निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी विजय चौधरी द्वारा टीम गठित कर निगरानी बदमाश मोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो साईं नेचर सिटी सकरी में व नारायणी होम्स संबलपूरी में अपने साथी महेंद्र साहू के साथ चोरी करना स्वीकार किया आरोपियों से उनकी निशानदेही में चोरी में प्रयुक्त सामान लोहे की राड चाकू को जप्त किया गया आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिन्हें न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेज दिया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक विजय चौधरी,एएसआई सुरेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकान्त कश्यप,मालती तिवारी आरक्षक आशीष शर्मा,अफ़ाक़ ख़ान ,पवन बंजारे , सुमन्त कश्यप,विनेंद्र कौशिक का सराहनीय योगदान रहा

error: Content is protected !!
Latest