प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित तारेंद्र महाराज का ग्राम बिठलदह में श्रीमद्भागवत कथा

हरिपथ न्यूज ◆लोरमी– नगर के समीप ग्राम बिठलदह में25 फरवरी से 5 मार्च तक 9 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा। रायपुर के प्रख्यात कथा वाचक पंडित तारेंद्र महाराज संगीतमय प्रवचन देंगे। ग्रामीणों द्वारा समस्त तैयारी कर ली गई है। कलश यात्रा में शामिल होने ग्रामीणों से अपील किये है।कथा में प्रायनकर्ता पंडित अमित शुक्ला होंगे।
25 फरवरी को प्रथम दिवस-कलश यात्रा, कथा महात्यम, रविवार- परीक्षित जन्म श्राप, सोमवार- कपिल उपाख्यान ,ध्रुव चरित्र, जड़भरत प्रसंग, मंगलवार-अजामिल, भक्त प्रहलाद चरित्र, बुधवार -वामन अवतार,रामकथा श्री कृष्ण जन्मोत्सव, गुरुवार -बाललीला, माखन चोरी, 56 भोग, महारस, शनिवार कंश वध, उद्धव गोपी सवांद, रूखमणी मंगल विवाह, शनिवार– सुदामा चरित्र भगवान गोलोक यात्रा, परीक्षित मोक्ष एवं आखरी दिवस गीता पाठ तुलसी वर्षा, शोभा यात्रा होगा। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने खेलनराम, जीतराम, सियाराम, धनंजय,बृजभूषण, दीपक, दशरथ, गोकुल, मेलन,रवि राजपूत सहित अन्य लोग लगे हुये है। कार्यक्रम के मुख्य यजमान सुनील कुमार, लक्ष्मी राजपूत होंगे।

