धान खरीदी केन्द्र: टोकन कटाने को लेकर ऑपरेटर के साथ मारपीट, जुर्म दर्ज

हरिपथ:लोरमी– ग्राम डोंगरिया सोसाइटी में किसान ने टोकन कटवाने के नाम को लेकर ऑपरेटर के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। क्षेत्र के सभी ऑपरेटर एवं प्रबंधकों ने थाना पहुंचकर पीड़ित के साथ आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।


पुलिस से मिली जानकारी 4 दिसंबर को धान खरीदी केन्द्र डोंगरिया सोसायटी में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत नितेश पिता रामपद कश्यप निवासी ग्राम लालपुरकला 4 दिसम्बर को सुबह 11.35 बजे बजे कार्यालय का काम कर रहा था, तभी ग्राम डोंगरिया निवासी किसान आशुतोष पाण्डेय पिता दिनेश पांडे खरीदी केंद्र में आकर बोला कि मेरा धान का टोकन तुरंत काटो तब पीड़ित आपरेटर ने कहा की अभी कार्यालय का काम कर रहा हूं,आधा घण्टा बाद सभी किसानो का टोकन जारी किया जायेगा। इसी बात को लेकर दोनो की बीच विवाद बढ़ गया मामला मारपीट तक आ पहुचा। बताया जा रहा पीड़ित ने बताया की उक्त एक टोकन के बजाय 6 लोगो का एक साथ टोकन काटने दबाव बनाया जा रहा था, जिसको लेकर विवाद बढ़ा फिर मामला में मारपीट होने लगा,

पीड़ित ने बताया कि आशुतोष पाण्डेय द्वारा तुम मेरा टोकन कैसे नहीं काटोगे बोलकर गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ झाफड से मारपीट करने लगा मारपीट से प्राथी के बांये गाल में चोट आया है। बात आग की तरह फैली और क्षेत्र के विभिन्न खरीदी केंद्र के ऑपरेटरों एवं प्रभारी काम बन्दकर सीधा थाने पहुँचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़ित के रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296,115(2),351 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

इस अवसर पर प्रफुल जायसवाल, रामभरोश कौल, भगत लाल यादव, परस निधाव, संजय जायसवाल सहित बड़ी संख्या में सोसायटी के लोग उपस्थित रहे।



