वनाचंल के आधा दर्जन स्कुल जीपीएम एवं बिलासपुर जिला से हो रहा संचालन..
जिला बने 12 हो गए लेकिन तकनीकी स्थानांतरण नही हो पाया है। (यू डाइस) गौरेला एवं कोटा ब्लाक का उपयोग हो रहा है।
हरिपथ–लोरमी– 29 अगस्त वनक्षेत्र के आधा दर्जन स्कुल आज भी बिलासपुर जिला एवं जीपीएम जिला के गौरेला एवं कोटा के (यू डाइस) से संचालन हो रहा है। 6 प्राथमिक शाला में चार शिक्षक लोरमी एवं अन्य शिक्षक कोटा एवं गौरेला से पदस्थ है। जिला बने लगभग 12 वर्ष हो गए लेकिन आज भी तकनीकी स्थानांतरण नही हुआ है।
कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मिली जानकारी के अनुसार अन्य जिला से संचालित शालाओं में शिक्षकी की स्थिति विद्यालय में मूल पदस्थापना संलग्न करण नही होने के कारण ,मूल शाला में पदस्थापना विशेष रूप से किया गया है।
शास.प्राथ. शाला अचानकमार- सोनिया करसाल सहायक शिक्षक एलबी ये 21-12-2015 से पदस्थ है। जो कोटा ब्लाक से संचालित है। शास. प्राथ. शाला बिंदावल में सुरेन्द्र उरांव सहायक शिक्षक एलबी यह 28-10-2017 से पदस्थ है। यह कोटा से संचालित है। शास प्राथ.शाला दानवखार दो शिक्षक पदस्थ है। संचालन कोटा ब्लाक है। शास. प्राथ. शाला अतरिया खार, आधार सिंह पैकरा सहायक शिक्षक एलबी 20-09-2011 से पदस्थ है,स्कुल का संचालन गौरेला से है। शास.प्राथ. शाला अतरिया खार में जागेश्वरी ध्रुव सहायक शिक्षक एलबी जो 07-09-2011से पदस्थ है। कोटा से संचालित। शास.प्राथ. शाला रंजकी जिसमे दो शिक्षक पदस्थ है,जो गौरेला से संचालित होती है। शा.पू.मा.शाला अचानकमार में एक प्रधान पाठक है, संचालित कोटा से हो रहा है। 6 स्कूलों में महज 4 शिक्षक लोरमी ब्लाक से पदस्थ है,अन्य शिक्षक कोटा एवं गौरेला से है।
लमनी पांचयत से मिली जानकारी के अनुसार अतरिया खार के भवन यहाँ की गौरेला ब्लॉक के द्वारा निर्माण कराया गया।
विडंबना है,कि बीहड़ में बसे ग्राम रंजकी के प्राथमिक शाला जीपीएम जिला के गौरेला ब्लाक से शिक्षक पदस्थ है,जो मनमानी ढंग स्कुल का संचालन करते है।
ये 6 वनग्रामो के सरकारी विद्यालय इनके भवन लोरमी ब्लाक में है, जिसमे 4 शिक्षकों की पदस्थापना लोरमी ब्लाक से हुई है,लेकिन यू डाइस कोटा गौरेला होने के कारण बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यहाँ शिक्षक अपने हिसाब आते जाते है। किसी दिन स्कुल खुलता है,तो किसी दिन शिक्षक अपने या सरकारी काम का हवाला देकर स्कुल सफाई कर्मी के भरोसे छोड़ के चले जाते है। यहाँ के बच्चे के भविष्य पर सवाल खड़ा करता यह व्यवस्था जिसके संचालन अन्य जिलों से हो रहा है।
सरपंच लमनी खुशबू अग्रवाल ने बताया कि अटरिया खार व रंजकी में पदस्थ शिक्षक गौरेला ब्लाक से है। ये मनमाने ढंग से स्कुल का संचालन करते है। शिक्षकों का संलग्नता लोरमी ब्लाक से अतिआवश्यक है।
सरपंच अचानकमार मनोज कुमार यादव ने बताया कि दानोखार एवं अचानकमार प्राथमिक एवं मिडिल के दोनों स्थानों के स्कुल कोटा ब्लाक संचालित होते है।
विकास खण्ड शिक्षा धिकारी डीएस राजपूत ने बताया वनाचंल 6 स्कुल का संचालन गौरेला व कोटा से हो रहा है। यू डाइस वही के है। विसंगति को दूर करने कुछ ही दिन पूर्व शासन को पत्र लिखा गया है।
जॉइंट कलेक्टर एसडीएम अजीत पुजारी ने कहा मामला सज्ञान में आया है,राज्य शासन को वस्तुस्थिति से अवगत कराकर विसंगति को दूर करने प्रयास किया जायेगा।