कार की ठोकर से युवक मृत: पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ किया जुर्म दर्ज…

हरिपथ:मुंगेली-करही मुख्य मार्ग में कार चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए युवक को जबरदस्त ठोकर मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने घायल युवक को जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कार चालक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दुर्घटना कारित वाहन को जप्त कर लिया है।
पुलिस ने मामले में बताया कि प्रार्थी जयराम साहू पिता बजरहा साहू निवासी रामगढ थाना मुंगेली के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 25.11.2025 को श्रीश्री फ्यूल्स करही के सामने मेन रोड पर कार क्रमांक CG 28 E 7127 के चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ठोकर मारकर मेरा लडका खुमेश साहू एवं भतिजा लेखचंद साहू को एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेन्ट से गंभीर चोट आने से तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल मुंगेली ले गये जिसे डॉक्टर द्वारा चेक करने पर खुमेश साहू की मृत्यु हो जाना बताये एवं लेखचंद साहू पिता उत्तम साहू के दाहिना पैर एवं शरीर मे अन्य जगह चोट लगा है, जिसे ईलाज के लिए भर्ती किये है।
कार क्रमांक CG 28 E 7127 के चालक द्वारा अपने कार को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट करने की सूचना पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भापुसे), को प्राप्त होने से उनके निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मुंगेली मयंक तिवारी के द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली निरीक्षक श्री कार्तिकेश्वर जांगड़े व थाना स्टाफ के द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुये थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध कमांक 517/2025 धारा 281,125 (ए), 106 (1) बी0एन0एस पंजीबद्व कर घटना कारित करने वाले कार एवं वाहन चालक को थाना लेकर आये एवं मृतक खुमेश साहू का शव पंचनामा कार्यवाही कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया जाता है।



