Crime/policeकार्यवाहीछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/जरहागांव

जुआ फड़ में पुलिस की दबिश- दस आरोपी के साथ 83 हजार एक सौ बरामद

थाना जरहागांव क्षेत्र में जुआ खेलने वाले आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता…

हरिपथमुंगेली-6 सितंबर जरहागांव थानां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भथरी में पुलिस ने दबिश देकर 10 जुआरीयो को गिरफ्तार कर 83100 नकदी जप्त कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ, कि ग्राम भथरी के सड़क किनारे खेत पर कुछ लोग ताश की पत्तियों में रुपया पैसा का दाव लगाकर (जुआ) खेल रहे हैं।

प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से पंकज पटेल मुंगेली एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पथरिया  नवनीत पाटिल के कुशल मार्गदर्शन में थाना जरहागांव से टीम तैयार कर सूचना स्थल पर घेराबंदी कर गवाहों के समक्ष 10 जुवारीयों को रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ा गया। उनके पास एवं फल से 83100 नगद एवं ताश की पत्तियां जप्त की गई।

पकड़े गए आरोपी प्रशांत देवांगन 45 वर्ष पिता एस देवांगन  निवासी तखतपुर ,राजेश बंजारे 40 वर्ष पिता छेदीलाल  निवासी बेलसरी , अजय महिलांगे 24 वर्ष पिता कमल प्रसाद निवासी बेलसरी, खुदेश्वर पांडे 38 वर्ष पिता अशोक  निवासी तखतपुर , अविनाश डेनियल 42 वर्ष पिता सुभाष, मनीष रजक 22 वर्ष पिता परदेसी, दिलेश्वर साहू 34 वर्ष पिता देवलाल  निवासी तखतपुर , संतोष बंजारे 43 वर्ष पिता बी डी बंजारे  निवासी ग्राम भथरी रामचंद्र खांडेकर 46 वर्ष पिता भागवत  सैमुअल , दयाल 36 वर्ष पिता राजेश  दोनों निवासी भथरी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।

जिला के पुलिस अधीक्षक  गिरिजा शंकर जायसवाल उप महानिरीक्षक के द्वारा जिला के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध  सट्टा जुआ खिलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

कार्यवाही  में थाना प्रभारी एसके शर्मा सहायक , उप निरीक्षक मनक लाल ध्रुव  , प्रधान आरक्षक दुर्गा साहू , महेश राज,  आरक्षक बालकृष्ण मरकाम , विजय कुमार हीरा सिंह  नेताम, प्रशांत कुर्रे ,सुशांत पांडे की भूमिका रही।

विशेष अभियान चलाकर जुआ के विरुद्ध मुंगेली पुलिस की लगातार कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस महानिरीक्षक मुंगेली  गिरिजा शंकर जायसवाल द्वारा अवैध कार्य करने वालो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही के निर्देश जारी किये गए हैं इसी क्रम मे विगत 10 दिनों मे विभिन्न थानो मे जुआ खिलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी है विगत 10 दिनों मे जुआ खेलते हुए कुल 36 लोगो को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से कुल 173570 ( एक लाख तिहत्तर हजार पांच सौ सत्तर रूपये )रकम बरामद किया गया है

कार्यवाही विवरण :–
1.अपराध क्रमांक 199/24 थाना :पथरिया
धारा: जुआ एक्ट 3(4)
आरोपियों का नाम :- मुकेश जायसवाल अन्य 05
बरामद रकम :– 3200 रूपये

2.अपराध क्रमांक 62/24 थाना :लालपुर
धारा:–जुआ एक्ट 3(4)
आरोपियों का नाम :- शिवकुमार पाटले

error: Content is protected !!