खेत से लोहे के एंगल को चोरी करने वाले 03 आरोपी एक खरीददार कबाड़ी सहित अपचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा..

हरिपथ: मुंगेली/लोरमी – 27 नवम्बर घुमने फिरने एवं शौक पुरा करने के चलते दीगर जिला से आकर थाना लालपुर एवं फास्टरपुर क्षेत्रान्तर्गत खेत से हुये लोहे के एंगल को पुलिस ने जप्त कर 03 आरोपी 01 खरीददार कबाड़ी एवं 01 अपचारी को भेजा न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा। पुलिस ने लोहे के एंगल बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 168/25 धारा 303(2),317(3),3(5) बीएनएस के तहत् आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी राकेश तिवारी निवासी भालुखोंदरा के द्वारा दिनांक 14.11.2025 को थाना लालपुर मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि खेत के मेढपार मे धान फसल कि सुरक्षा के लिए लोहे के एंगल गढाकर फेंसिंग जाली लगाया हुं जिसे दिनांक 28.10.2025 को 64 नग लोहे का ऐंगल एवं दिनांक 13.11.2025 के दरमियानी रात्रि को 30 नग कुल 94 नग लोहे का ऐंगल किमती करीबन 36000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति तोडकर चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना लालपुर मे अपराध क्र. 168/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इसी तरह थाना फास्टरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिपाही मे प्रार्थी लीलक राम साहू पिता स्व.रामनुज के खेत के मेढ़ मे चारों ओर लगे 40 नग लोहे के एंगल को दिनांक 09/10.11.2025 के दरम्यानी रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना फास्टरपुर मे 97/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। मुंगेली पुलिस अधीक्ष भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा उक्त प्रकरण संपत्ति संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुये जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कों निर्देशित किया गया कि जिले मे हो रहे चोरियों पर विशेष रूप से ध्यान देते हुये चोरी के प्रकरण की शत् प्रतिशत बरामदगी कर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने साथ ही रात्रि पुलिस गस्त बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके परिपालन मे अति.पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक हरविन्दर सिंह मार्गदर्शन पर थाना लालपुर, फास्टरपुर, सायबर सेल की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से अलग- अलग कार्यक्षेत्र बताकर चोरी गये मशरूका एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने रवाना किया गया।

अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के दौरान दिनांक 26.11.2025 को जरिये साइबर सेल तकनीकी सहायता एवं मुखबीर से पता चला कि ग्राम अतरगवां नवागढ़ के कुछ लड़के एंगल चोरी कर कबाड़ी दुकान मे लोहे का एंगल बेचे है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम अतरगवां मे 1.समीर भास्कर पिता बधरूदास भास्कर उम्र 20 वर्ष 2. देवप्रसाद माथुर पिता मनोज माथुर उम्र 19 वर्ष 3. इन्द्रेश उर्फ सुरज बंजारे पिता माखन बंजारे उम्र 20 वर्ष सभी साकिनान ग्राम अतरगवां थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा छ.ग. एवं 01 अपचारी बालक को अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ कर किया गया जो अच्छा दिखने, खाने पीने घुमने के शौक होने तथा घर किराया, मोटर सायकल मे पेट्रोल डलवाने के लिए पैसा नहीं होने के कारण घटना दिनांक 28.10.2025 एवं दिनांक 13.11.2025 के दरमियानी रात्रि को ग्राम भालुखोदरा के खेत से कुल 94 नग लोहे के ऐंगल को चारो लोग मिलकर तोडकर चोरी करके 02 मोटर सायकल से लाकर रेस्ट हाउस के पीछे दाउपारा मुंगेली मे कबाडी मोहम्मद नवाब के पास बिक्री कर पैसा लिए थे उसी प्रकार दिनांक 09.11.2025 को रात्रि ग्राम सिपाही फास्टरपुर के खेत से मेढपार लगभग 40 नग लोहे के ऐंगल को चारो लोग मिलकर तोडकर चोरी करके उक्त दोनो मोटरसायकल मे लेकर पुनः रेस्ट हाउस के पीछे दाउपारा मुंगेली मे कबाडी मोहम्मद नवाब के पास बिक्री कर पैसा लिए थे, और आपस मे बराबर बराबर बांटे थे बटवारा मे मिले पैसे को घुमने फिरने खाने पीने मो0सा0 मे पेट्रोल डलवाने व घर किराया देने मे खर्च कर देना बताये व खरीददार कबाड़ी मोहम्मद नवाब उर्फ अरमान पिता मोहम्मद नसीम उम्र 21 वर्ष साकिन हीरालाल वार्ड दाउपारा,लोरमी रोड मुंगेली थाना मुंगेली जिला मुंगेली (छ0ग0) को से पुछताछ करने उक्त आरोपियों एवं अपचारी बालक से जानबुझकर 134 नग लोहे के एगंल को खरीदकर अपने केम्पस मे रखना जिसके एवज पैसा देना बताने पर कुल 134 नग लोहे का एंगल को बरामद किया गया व घटना मे प्रयुक्त 02 नग मोटरसायकल को विधिवत जप्त कर आरोपी समीर भास्कर, देवप्रसाद माथुर, इन्द्रेश उर्फ सुरज बंजारे, कबाड़ी मोहम्मद को दिनांक 26.11.2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया व अपचारी बालक का सामाजिक पृष्टिभुमि भरा कर सभी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के आरोपियो के द्वारा दीगर जिला से मुंगेली के ग्रामो मे रात्रि मे दुसाहस पुर्व भम्रण करके सम्पति संबंधी अपराध किये है, आरोपीयों के द्वारा थाना लालपुर के अतिरिक्त थाना फास्टरपुर के अपराध क्रमांक 97/25 धारा 303(2) बीएनएस के प्रकरण मे भी मशरूका चोरी किये है जिसकी बरामदगी की गई है।
अपील:- मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा आम नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की गई कि जिले मे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर पास के पुलिस थाना चौकी को सूचना देवें एवं घर, दुकान मे सीसीटीवी कैमरा अवश्य रूप से लगावें।
जप्ती:- 134 नग लोहे का एंगल कीमती 50000 रूपये, 02 नग मोटरसायकल पल्सर एनएस सीजी 25 पी 4963, एचएफ डिलक्स सीजी 25 क्यु 7470 कीमती 70000 रूपये कुल कीमती 01 लाख 20 हजार रूपये
गिरफ्तार आरोपी – 1.समीर भास्कर पिता बुधरूदास भास्कर उम्र 20 वर्ष 2. देवप्रसाद माथुर पिता मनोज माथुर उम्र 19 वर्ष 3. इन्द्रेश उर्फ सुरज बंजारे पिता माखन बंजारे उम्र 20 वर्ष सभी साकिनान ग्राम अतरगवां थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा 4. मोहम्मद नवाब उर्फ अरमान पिता मोहम्मद नसीम उम्र 21 वर्ष साकिन हीरालाल वार्ड दाउपारा,लोरमी रोड मुंगेली व 01 अपचारी बालक उपरोक्त कार्यवाही मे थाना लालपुर प्रभारी उप निरी. अमित गुप्ता, दिलीप प्रभाकर, , सुरेन्द्र कुर्र, जितेन्द्र ठाकुर, रमाकांत डहरिया, तोरन सोनवानी, विकास ठाकुर एवं सायबर सेल से यशवंत डाहिरे, नोखे कुर्रे, रवि जांगड़े आर. परमेश्वर जांगड़े, रामकिशोर कश्यप की भुमिका रही।



