छत्तीसगढ़नगरी निकायन्यूजभाजपामहिलाएंमुंगेली/लोरमीराजनीति

महिलाएं सुजीत के समर्थन में पहुँच रहीं घरों घर…

लोरमी-भाजपा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुजीत वर्मा के पक्ष में महिलाओं ने घरों घर मे दस्तक देकर वार्ड नंबर 11 एवं 12 14 में डोर टू डोर जनसंपर्क किये।
जहां महिलाओं ने महतारी वंदन के सीधा फायदा बताकर भाजपा को समर्थन देने अपील किये।


सुजीत वर्मा ने कहा भाजपा विकास का रास्ता नगर पालिका के लिए अरुण साव के नेतृत्व में खोल चुका है,आपके सेवक बनकर नगर में कार्य करने प्रतिबद्ध रहने आश्वसत किये।
मेरे जैसे सामान्य परिवार के लड़के को भाजपा ने अवसर प्रदान किया है,तो आप लोगो का हितैसी को आर्शीवाद प्रदान करने आगे आये और नगर में ट्रिपल इंजन सरकार बनाने भाजपा को चुने।


इस अवसर उनके साथ में वार्ड पार्षद प्रत्याशी रहे एवं रामेश्वर बंजारे , विनय साहू, गुरमीत सलुजा, शैलेन्द्र सलूजा , दिनेश साहू,मिंटू छाबड़ा , अमिताभ तिवारी तामेश्वर साहू ,मुकुल तिवारी, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, पिंटू कश्यप, विजय राजपूत एवं बड़ी संख्या में महिला,पुरूष उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!