क्राईम /पुलिसन्यूजलोरमी

छात्रा की लाश फंदे पर लटकते मिलने से गाँव में फैली सनसनी… पुलिस जांच में जुटी..

हरिपथ;लोरमी– ग्राम धोन्धापारा में ग्यारहवीं के छात्रा की उसके घर लाश फंदे पर लटकते हुए मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गई है।

पुलिस से मिली  जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग 9.30 बजे लालपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ, की ग्राम  धोन्धा पारा  निवासी ईश्वर जोशी की पुत्री 17 वर्षीय  11 वी की छात्रा रोशनी जोशी सोमवार की सुबह करीब 9 बजे अपने ही घर में एक चुनरी से लाश लटकते हुआ मिला है,जिसे पुलिस ने घटना स्थल पहुँचकर  मृतका की शव को फंदे से नीचे उतारकर कर पंचनामा कार्यवाही के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम के लिये रवाना किया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि  रोशनी जोशी कक्षा 11वीं की छात्रा जो ग्राम बरमपुर के एक निजी विद्यालय में पढ़ाई करती थी। सोमवार को घटना के समय मृतका घर पर अकेली थी, उसके माता-पिता मजदूरी करने के लिए गांव से बाहर गए हुए थे। घर में आमतौर पर मृतका  अपनी बड़ी बहन और बड़े भाई के साथ रहती थी, लेकिन घटना वाले दिन सोमवार की सुबह वह कुछ देर के लिए अकेली रह गई। इसी दौरान यह घटना हो गया। यह कैसे हुआ?क्यो हुआ?  किन परिस्थितियों में मृत्यु हुई ? ये जांच का विषय है! जिस पर पुलिस जांच करने जुटी है।

सदमे में परिजन एवं गाँव -परिजन जब लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा आधा खुला था और अंदर जाकर देखा तो उसकी पुत्री रोशनी  घर के एक कमरे में मेयार (बास) के सहारे चुनरी की फंदे से लटक रही थी। बिलखते परिजनों चीखपुकार सुनकर  पड़ोसियों के हतप्रभ रह गए।  ग्रामीणों ने घटना की सूचना लालपुर पुलिस को दिए। मौके पर पुलिस पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही के बाद मृतका के लाश को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 बिस्तर भेजा,मृतका का पीएम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुटी गई है।

error: Content is protected !!
Latest