लोरमी

अज्ञात पुरुष की लाश भारतसागर बांध के निचले हिस्से में मिली..पुलिस जांच में जुटी…

हरिपथलोरमी- 15 सितंबर नगर से सटा हुआ ग्राम गुनापुर स्थित भारतसागर बांध के वेस्टवेयर से नीचले हिस्से में एक बांस की झाड़ी में एक अज्ञात पुरुष की लाश मिलने से गाँव मे हड़कंप मच गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में इस्ताहर जारी कर मामले में पहचान के लिए अपील किये है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी राजेन्द्र मंडावी ने बताया कि गुरुवार को ग्राम पंचायत ढोलगी के आश्रित ग्राम गुनापुर स्थित भारतसागर बांध में ग्रामीण का थाने में सूचना आया कि बांध के उपर हिस्से एक व्यक्ति लाश पड़ी,जो सड़ गल गयी है। 

मौके पर पुलिस ने उक्त लाश की खोजबीन करने वह बांध के वेस्टवेयर के निचले हिस्से में एक बांस के झाड़ियों में फंसा था । पुलिस ने बताया कि अज्ञात पुरुष की लाश  उम्र लगभग 40 साल कद करीब 5. फिट 5 ईच | दुबला पतला,कमर में एक मटमैला रंग का कपडा लपेटा हुआ व BIG STAR लिखा भूरे रंग का अन्डर वियर पहला हुआ है। उक्त लाश को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम करवाकर नगर के कुंदरापारा के मुक्तिधाम में नगर पंचायत के कर्मचारियों की मदद से कफ़न दफन किया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग क्रमांक 64/2023 धारा _ 174 जा . फौ ,कायम कर जांच पतासाजी की जा रही है।

 थानेदार राजेन्द्र मंडावी ने बताया कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु का कारण पता नही चला है। कारण अज्ञात है ।ग्रामीणों से पूछताछ करने पर आस पास के लोगो ने  उक्त व्यक्ति अर्ध विक्षीप्त, गुंगा, था!  जो मांगकर  कर खाता व बिना कपडा के पैदल आस पास गॉव में घुमता रहता था!

पुलिस की अपील– उक्त पत्र में इस्ताहर के आधार पर अपने अपने थाना क्षेत्र में उक्त व्यक्ति के बारे में पता साजी कर मृतक से संबंधित कोई जानकारी या पहचान होने पर थाना-लोरमी, जिला- मुंगेली छ०ग०/ पुलिस नियंत्रण कक्ष मुंगेली को सूचित कर सकतें है।

error: Content is protected !!